मंडियों की समीक्षा बैठक: भीकनगांव मंडी का प्रस्ताव रखा, करही व सनावद की होगी जांच

[ad_1]
खरगोनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मंडियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर बोले- भविष्य की संभावनाओं के लिए मंडियों के प्रस्ताव भेजे जिले में कृषि उत्पादन क्षमताओं की सम्भावनाओं को देखते हुए मंडी विस्तार के प्रस्ताव भेजें। जहां जरूरत हो वहां के लिए मंडी सचिव जल्दी प्रस्ताव भेजे। शुक्रवार शाम को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले की सभी मंडियों के सचिवों के साथ बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
साथ ही बैठक सभी मंडियों में किसानों को मिलने वाली शासन की आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मंडी में आवक, आय के ब्यौरे भी सचिवों ने पेश किया। कलेक्टर ने सनावद मंडी की पूरी जांच के लिए कृषि उपसंचालक एमएल चौहान को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा करही मंडी की जांच के लिए एसडीएम मंडलेश्वर को भी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इन दोनों मंडियों की जांच एक सप्ताह में पूरी करने के भी निर्देश हैं। भीकनगांव मंडी के प्रभारी मंडी सचिव हरेंद्रसिंह सिकरवार ने बताया कि कुछ वर्षों से मंडी में आवक बढ़ने लगी है। मंडी परिसर छोटा पड़ने लगा है। इससे मंडी का विस्तार किया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा झिरन्या उपमंडी में 52 लाख रुपए की राशि से नवीन कृषक संगोष्ठी भवन बनाने की स्वीकृति मिली है। बैठक के दौरान कलेक्टर ने बेड़िया मंडी के अतिक्रमण व जांच की जानकारी ली।
साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि चोरी के मामलों पर नजर रखते हुए उन पर कंट्रोल करें। कहीं से इस तरह के प्रकरण सामने आए तो कार्रवाई होगी। साथ ही मंडी की आय बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।
Source link