मंडला में मनाया मप्र का स्थापना दिवस: प्रभातफेरी के बाद विद्यार्थियों और अफसरों ने ली नशामुक्ति की शपथ

[ad_1]

मंडला10 मिनट पहले

प्रदेश के स्थापना दिवस पर मंगलवार को जन अभियान परिषद ने जिला मुख्यालय पर प्रभातफेरी निकाली। कलेक्टर हर्षिका सिंह, एसपी यशपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम और नपा अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर स्थानीय स्टेडियम से रवाना किया। जिसके बाद यह रपटा घाट पहुंची। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बताया कि स्कूल, कॉलेज में मप्र स्थापना दिवस की थीम पर अलग-अलग प्रतियोगिताएं होंगी। जिले के सभी स्वीकृत अमृत सरोवरों के काम एक साथ शुरू किया जाएगा, पीएम आवास के काम भी प्रारम्भ होंगे। शाम को डाइट प्रांगण में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा।

प्रदेश को आगे ले जाने हों संकल्पित

कलेक्टर ने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम ऐसा दिन सेलिब्रेट करने का प्रयास कर रहे हैं जिस दिन हम ये संदेश दे सकें कि समस्त जिलेवासी मध्यप्रदेश के निवासी के तौर पर गौरवान्वित महसूस करें। प्रदेश को आगे ले जाने संकल्पित हों। इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे, जनप्रतिनिधि, आम नागरिक सहित अन्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button