मंडला गौरव दिवस 14, 15 को: कलेक्टर ने लिया जायजा, निवास व घुघरी में कराई स्पर्धाएं

[ad_1]

मंडला2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मंडला जिले का गौरव दिवस का 14 एवं 15 नवंबर को आयोजित होना है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। कलेक्टर हर्षिका सिंह जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए कार्यों का विभाजन करते हुए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।

14 नवंबर को निकलने वाली प्रभातफेरी एवं योग कार्यक्रम के लिए एसडीएम मंडला एवं एएसपी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। आओ जानें मंडला कार्यक्रम के लिए सीईओ जिला पंचायत, मां नर्मदा तट पर होमगार्ड एवं स्थानीय मछुआ साथियों के द्वारा संयुक्त रूप से नौका प्रदर्शन के लिए एडीएम, फूड फेस्टिवल के लिए सीईओ जिला पंचायत, मां नर्मदा तट पर महाआरती के लिए एसडीएम मंडला एवं एएसपी नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

15 नवंबर को शहर के सभी 24 वार्डों से रैली एवं दौड़ के लिए एडीएम को नोडल बनाया गया है। राजराजेश्वरी मंदिर से कलश एवं चुनरी यात्रा के लिए सीईओ जिला पंचायत, निरक्षरता से आजादी अभियान के लिए सीईओ जिला पंचायत, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

14-15 को आतिशबाजी होगी

14 एवं 15 नवंबर के आतिशबाजी के लिए एडीएम, अतिथि आमंत्रण के लिए जिला सत्कार अधिकारी एडीएम को नोडल बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था के लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दी गई है। कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई एवं शौचालय आदि व्यवस्था के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंपी गई है। नगर के चौराहों एवं कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा तथा दीपदान के लिए एसडीएम मंडला को नोडल बनाया गया है।

निवास एवं घुघरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम

गौरव दिवस कार्यक्रमों की जागरूकता के लिए सभी तहसीलों के लिए मशाल को रवाना किया गया है। तहसीलों में स्थानीय स्तर का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में निवास एवं घुघरी में गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति दी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button