मंगलवार को जनसुनवाई: 110 शिकायतें आई, पीएम आवास व भूमि सीमांकन के आए आवेदन

[ad_1]
अशोकनगरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मंगलवार को जनसुनवाई में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से लोग पहुंचे। जनसुनवाई में 110 शिकायतें अाई। अपर कलेक्टर डाॅ. अनुज रोहतगी ने लोगों की समस्याओं को सुना और समस्या के निराकरण कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में पीएम आवास योजना का लाभ दिलाए जाने सहित भूमि का सीमांकन कराए जाने संबंध मामले पहुंचे।
जनसुनवाई में ग्राम ढिमचोली निवासी महेश परिहार द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनवाए जाने, ग्राम धतुरिया निवासी हरिराम द्वारा बरसात से मकान गिर जाने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने, अशोकनगर निवासी हदेश पाल द्वारा जमीन से कब्जा हटवाए जाने, ग्राम थिगली निवासी कन्हैयाराम यादव द्वारा पुलिया का निर्माण कराए जाने, ग्राम टीला निवासी कलेक्टर सिंह द्वारा भूमि का सीमांकन पुन: कराए जाने, बोहरे कॉलोनी अशोकनगर निवासी भैयालाल सोनी द्वारा नियमानुसार नामांतरण कराए जाने, ग्राम जोलन तहसील ईसागढ़ निवासी गोपाल सिंह जाटव ने जमीन का सीमांकन कराए जाने की मांग की।
वहीं वार्ड नंबर 15 अशोकनगर निवासी सुनील ओझा द्वारा प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास दिलाए जाने, ग्राम बर्रा निवासी कमला वंशकार द्वारा संबल योजना से आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने, वार्ड नंबर 7 शाढौरा निवासी अजित जैन द्वारा बजरी एवं फर्सी रास्ते से हटवाए जाने, ग्राम फुलेदी निवासी रणवीर बंजारा द्वारा जननी सुरक्षा एवं संबल योजना की राशि दिलाए जाने, अशोकनगर निवासी रामकला बाई द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि की किस्त दिलवाए जाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्ति आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारी को प्रेषित कर समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर रमेश पांडे, डिप्टी कलेक्टर रवि मालवीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Source link