भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पीसीसी सड़क व नाली: आज दिन तक नहीं जारी किया मस्टर रोल, सचिव ने कहा- मैंने 6 लाख बगैर मूल्यांकन कराए ही निकाले

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sidhi
  • Muster Roll Not Issued Till Today, Secretary Said 6 Lakhs Were Withdrawn Without Evaluation

सीधी3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत गेरुआ के पीसीसी निर्माण में बड़ी लापरवाही सामने आई है। ग्राम पंचायत एजेंसी ग्राम पंचायत गेरुआ में पीसीसी निर्माण का काम कराया जा रहा है। जिम्मेदारों ने बिना मूल्यांकन के ही नाली की स्वीकृति राशि निकाल ली है। ग्राम पंचायत गेरुआ सचिव ने कहा कि 6 लाख बगैर मूल्यांकन कराए ही राशि निकाली है।

जंगल पहाड़ से पत्थर और बोल्डर लाकर पीसीसी सड़क की नींव डाली जा रही है, लेकिन जंगल विभाग के कर्मचारी अधिकारी अंजान बने हुए हैं। इसके निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिसकी वजह से पीसीसी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। पीसीसी निर्माण का काम लगभग पूरा होने वाला है। आज दिन तक मस्टर रोल नहीं जारी किया है। जिम्मेदारों ने बगैर मूल्यांकन के ही पंचायत के खाते से राशि निकाल ली है।

6 लाख बगैर मूल्यांकन कराए निकाले- सचिव
ग्राम पंचायत गेरुआ सचिव रामकरण पटेल ने कहा कि काम चल रहा है, इसलिए मैंने राशि का भुगतान कर दिया है। अभी तक मूल्यांकन नहीं हुआ है। यह नियम में है या नहीं यह मैंने नहीं पढ़ा है। 6 लाख की पीसीसी और 5 लाख के आसपास नाली की राशि स्वीकृत हुई थी, जिसमें से 6 लाख बगैर मूल्यांकन कराए ही राशि निकाली है।

भुगतान की सचिव ही दे पाएंगे जानकारी- रोजगार सहायक
रोजगार सहायक सुरेश केवट ने कहा कि मैंने आज तक कोई मास्टर नहीं जारी किया था। कल से मास्टर जारी करने की प्रक्रिया शुरू की है। भुगतान कैसे हुआ इसके बारे में सचिव ही जानकारी दे पाएंगे।

मुझे आज तक नहीं मिला मस्टर- उपयंत्री
उपयंत्री अमरपाल अररिया ने कहा कि पीसीसी नाली निर्माण कार्य को लेकर मैंने ग्रामपंचायत गेरुआ में आज तक कोई मूल्यांकन नहीं किया है। मुझे ना हीं कोई मस्टर मिला है।

जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई
मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिहावल अनिल तिवारी ने कहा कि मुझे जानकारी हुई है कि बगैर मूल्यांकन के ग्राम पंचायत गेरुआ में पीसीसी और नाली निर्माण कार्य की राशि निकाली है। मैं इस पर कार्यवाही कर रहा हूं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button