भोपाल ITI MMS कांड का मुख्य आरोपी इंदौर से गिरफ्तार: बोला- ब्लैकमेल करने के लिए बनवाया था वीडियो, प्रशासन ने बदमाश का घर तोड़ा

[ad_1]

भोपाल5 घंटे पहले

भोपाल के गोविंदपुरा स्थित ITI कैंपस में छात्रा का MMS बनाने वाला मुख्य आरोपी राहुल यादव को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने माना कि उसने ही साथी खुशबू सिंह ठाकुर से कहकर छात्रा का वीडियो बनवाया था। उसका मकसद छात्रा को ब्लैकमेल करना था। उधर इस वारदात के बाद ITI की छात्राएं डरी हुई हैं। सोमवार को दैनिक भास्कर की टीम ने कॉलेज कैंपस का जायजा लिया। यहां हर स्तर पर लापरवाही देखने को मिली।

मैनेजमेंट अलर्ट जरूर है, लेकिन लापरवाही जस की तस है। गर्ल्स वॉशरूम के पास कॉलेज के कॉरिडोर में दीवार पर ‘कॉल बॉय’ से संपर्क करने के लिए फोन नंबर लिखा मिला। यही नहीं, कैंपस में लगे CCTV या तो खराब मिले या फिर उनमें रिकॉर्डिंग नहीं हो रही थी।

आरोपी ने छात्रा का वीडियो डिलीट किया
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि उसने मोबाइल से छात्रा के वीडियो भी डिलीट कर दिए हैं। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर साइबर सेल को दिया है। जिसका डाटा भी रिकवर कराया जा रहा है। इधर, जिला प्रशासन और नगर निगम ने मुख्य आरोपी राहुल यादव का भीम नगर स्थित घर भी तोड़ दिया है। अब तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

स्टूडेंट्स से नहीं करने दी गई बात
टीम दोपहर करीब 1 बजे कैंपस पहुंची। घटना के बाद मैनेजमेंट की नजर हर छात्रा पर है। प्रबंधन नहीं चाहता कि कोई छात्रा मीडिया से बात करे। बावजूद दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने छात्राओं से बात करने की कोशिश की। उनके चेहरे पर घटना का डर तो दिख रहा था, लेकिन मैनेजमेंट की सख्ती का असर भी था। यही कारण था कि कोई भी छात्रा खुलकर बोलने को तैयार नहीं थी।

ITI कैंपस में गर्ल्स वॉशरूम के पास में कॉरिडोर की दीवार पर 'कॉल बॉय' से संपर्क करने के लिए फोन नंबर लिखा मिला।

ITI कैंपस में गर्ल्स वॉशरूम के पास में कॉरिडोर की दीवार पर ‘कॉल बॉय’ से संपर्क करने के लिए फोन नंबर लिखा मिला।

प्रिंसिपल ने चुनिंदा छात्राओं से कराई बात
टीम ने कुछ छात्राओं से बात करने के लिए कहा, तो प्रिंसिपल श्रीकांत गोलाइत ने खुद दो छात्राओं को बात करने के लिए बुलाया। छात्राओं ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। छात्राओं ने बताया कि मैनेजमेंट की तरफ से उन्हें कोई खास सावधानी बरतने के लिए नहीं कहा गया है। इसके बाद वे अपनी क्लास में चली गईं। जब टीम ने क्लास में जाकर छात्राओं से बात करने के लिए कहा, तो प्रिंसिपल ने मना कर दिया। फिर वे कॉलेज में व्यवस्थाओं को लेकर बताने लगे।

CCTV निगरानी के बोर्ड लगे, लेकिन कैमरे खराब
मामले में मैनेजमेंट ने सिक्योरिटी गार्ड और ट्रेनिंग ऑफिसर्स को नोटिस देकर खानापूर्ति कर ली है। कॉलेज की बिल्डिंग वर्षों पुरानी है और काफी जर्जर हालत में हैं। जल्द ही इसकी शिफ्टिंग होने वाली है। कॉलेज कैंपस में लगे CCTV के लिए कंट्रोल रूम या मॉनिटर नहीं है। कॉलेज में CCTV से सावधान रहने का बोर्ड मौजूद है, लेकिन ज्यादातर कैमरे बारिश की वजह से खराब हो चुके हैं।

ITI कैंपस में CCTV की निगरानी में होने के नोटिस जरूर लगे हैं, लेकिन कैमरे खराब हैं।

ITI कैंपस में CCTV की निगरानी में होने के नोटिस जरूर लगे हैं, लेकिन कैमरे खराब हैं।

प्रिंसिपल का तर्क- रिपोर्ट आने में समय लगेगा
प्रिंसिपल श्रीकांत गोलाइत का कहना है कि कॉलेज की जांच रिपोर्ट आने में करीब 2-3 दिन का समय और लगेगा। रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के दौरान सभी डिपार्टमेंट और बैच में अलग-अलग पूजा हो रही थी। इसी दौरान तीनों पूर्व छात्र कॉलेज में दाखिल हुए और घटना को अंजाम दिया। हालांकि, वे कब दाखिल हुए, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है।

मैनेजमेंट की सलाह- ग्रुप में वॉशरूम जाएं लड़कियां
ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों इसके लिए मैनेजमेंट ने लड़कियों को ग्रुप बनाकर वॉशरूम जाने की सलाह दी है। साथ ही, CCTV कैमरों को भी जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रिंसिपल का कहना है कि पीड़िता की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए कॉलेज की फैकल्टीज और ट्रेनिंग ऑफिसर्स को अलग से छात्रा का सिलेबस पूरा करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

मुख्य आरोपी के घर पर चला हथौड़ा
MMS कांड के मुख्य आरोपी राहुल यादव के घर सोमवार को जिला प्रशासन और निगम की टीम पहुंची। यहां अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में भीम नगर में स्थित आरोपी राहुल सिंह के घर को तोड़ दिया गया।

निगम प्रशासन ने सोमवार को मुख्य आरोपी राहुल यादव का घर तोड़ दिया।

निगम प्रशासन ने सोमवार को मुख्य आरोपी राहुल यादव का घर तोड़ दिया।

सीएम ने भी पुलिस को दिए थे निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निजी स्कूल में नर्सरी की बच्ची से रेप और ITI में छात्रा का MMS बनाने की वारदात के बाद पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे।

घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई थी। इसमें अफसरों को ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई थी। इसमें अफसरों को ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

पूर्व छात्रों ने वॉशरूम में बनाया था वीडियो
ये घटना 17 सितंबर की है, जब बाथरूम में कपड़े बदलने के दौरान छात्रा का वीडियो बना लिया गया था। यह बात आरोपी पूर्व छात्रों ने पीड़िता के नजदीकी दोस्त को बताई थी।

इस मामले से जुड़ी मुख्य खबर पढ़ें…

भोपाल के गोविंदपुरा स्थित आईटीआई कैंपस में छात्रा के MMS कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। लड़की का कपड़े बदलते हुए वीडियो ITI के ही पूर्व छात्र खुशबू सिंह ठाकुर ने अपने मोबाइल से बनाया था। ये बात उसने पुलिस से पूछताछ में कबूल की है। उसने ये भी बताया कि आरोपी राहुल का लड़के के दोस्त से विवाद चल रहा है। इसी का बदला लेने के लिए उसने राहुल का साथ दिया था। NSUI ने भी विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया था। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button