Chhattisgarh
KATGHORA : अंबिकापुर हाइवे पर दर्दनाक हादसा, ग्रामीण की हुई मौत…
कोरबा,05नवंबर। कटघोरा-अंबिकापुर हाईवे पर सड़क हादसे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की देर रात हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई। ग्राम कछार निवासी ग्रामीण किसी काम से बाइक में सवार होकर जा रहा था कि इसी दौरान कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना तानाखार के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। अभी मृत ग्रामीण की पहचान नहीं हो पाई है। कटघोरा पुलिस पहचान कार्यवाही करा रही है। पुलिस मामले में दुर्घटना को अंजाम देने वाले चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।
Follow Us