भोपाल से होकर जाने वाली 6 ट्रेनें रद्द: सोलापुर मंडल में काम के चलते गाड़ियां प्रभावित हुईं; 18 अक्टूबर तक परेशानी रहेगी

[ad_1]
भोपाल8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मध्य रेल के सोलापुर मंडल के दौंड-मनमाड़ रेल खंड के कश्ती एवं बेलवंडी स्टेशनों के बीच श्रीगोंडा रोड स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग काम होना है। इस कारण कश्ती, श्रीगोंडा रोड, बेलवंडी स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का काम 4 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा। ऐसे में इस रूट से चलने वाली 6 गाड़ियों को निरस्त किया गया है।
निरस्त की गई गाड़ियां
- गाड़ी संख्या 01922 विरांगना लक्ष्मीबाई-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर एवं 12 अक्टूबर को
- गाड़ी संख्या 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस स्पेशल 6 अक्टूबर एवं 13 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22172 रानी कमलापति-पुणे हमसफर एक्सप्रेस 8 अक्टूबर एवं 15 अक्टूबर को
- गाड़ी संख्या 22172 पुणे-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस 9 अक्टूबर एवं 16 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर एवं 16 अक्टूबर को
- गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 10 अक्टूबर एवं 17 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us