भोपाल रेफर महिला की रास्ते में मौत: जिला अस्पताल के स्टाफ ने रक्तस्राव के दौरान किया रेफर, पति के मना करने पर धमकाया

[ad_1]
बैतूल38 मिनट पहले
जिला अस्पताल की लापरवाही के चलते एक बार फिर एक प्रसूता की जान चली गई। प्रबंधन ने महिला को रक्तस्राव के दौरान ही भोपाल रेफर कर दिया। पति ने जब मना किया तो उसको धमकाया गया। भोपाल जाते समय शिशु को जन्म देने के बाद रास्ते में ही महिला की जान चली गई।
रविवार को कुसुम निवासी मांगरा तहसील आमला ने एक स्वस्थ नवजात बच्चे को बोरदेही स्वास्थ्य केंद्र में जन्म दिया था। डिलेवरी के बाद महिला की हालत खराब होती गई। ब्लडिंग अधिक होने के कारण जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया था। जिला अस्पताल ने महिला को भर्ती कर लिया और इलाज शुरू भी किया। कुछ घंटे बाद महिला की हालत बिगड़ गई तो जिला अस्पताल के स्टाफ ने बैतूल से भोपाल के लिए 108 से रेफर कर दिया। रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।
मौत हो जाने के बाद 108 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में लेकर आई। बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य केंद्र की नर्सों ने किया और जरूरी पोषक आहार की दवाइयां भी बच्चे को पिलाई गई। मृतक महिला की बहन ने नवजात बच्चे को स्तन पान कराया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन DR अशोक बारंगा ने बताया कि उन्हें महिला को रेफर करने की जानकारी नहीं है।
समाजसेवियों ने की परिवार की मदद
रास्ते में महिला की मौत के बाद एंबुलेंस ने मृतिका और उसके बच्चे को शाहपुर में ही छोड़ दिया। युवक ने बताया कि उसके पास घर जाने के लिए पैसे भी नहीं हैं। समाजसेवी सचिन शुक्ला, आशीष राठौर को खबर लगी तो उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक को फोन लगाकर शव वाहन की व्यवस्था कराई। मृतक महिला और उसके परिजनों को मंगारा आमला पहुंचाया गया। नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक और पूर्व विधायक मंगल सिंह भी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां पर उन्होंने मृतक के परिजनों को 2100 रुपए की राशि दी।
जिला अस्पताल में स्टाफ ने धमकाया
मृतिका के पति ने बताया की उसकी पत्नी को भोपाल रेफर किया, वह रेफर करने की हालत नहीं थी। उसके पास भोपाल जाने के लिए रुपए भी नहीं थे, इसलिए वह नहीं जाना चाहता था। जिला अस्पताल के स्टाफ ने उस पर रेफर के लिए दबाव डाला। उसे पुलिस कार्रवाई का डर भी दिखाया। अगर, वह पत्नी को भोपाल नहीं ले गया तो उसे पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उसकी शिकायत कर दी जाएगी।

Source link