भोपाल में 40 करोड़ रु. के अटल पथ पर तोड़फोड़: 28 डस्टबिन में पटाखे फोड़े, बैंच भी तोड़ी, FIR होगी

[ad_1]
भोपाल31 मिनट पहले
राजधानी भोपाल के अटल पथ (बुलेवर्ड स्ट्रीट) पर कुछ आसामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है। कुल 28 डस्टबिन में पटाखे रखकर फोड़े गए तो 3 बैंच भी तोड़ी और एक साइन बोर्ड भी जला दिया। इसे लेकर निगम ने टीटी नगर थाने में आवेदन दिया है। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि भोपाल की खूबसूरती पर दाग लगाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले आसामाजिक तत्वों पर FIR दर्ज कराई जाएगी।
मंगलवार दोपहर में निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी एमआईसी मेंबर जगदीश यादव, राजू अहेजा के साथ अटल पथ पर पहुंचे और मौके से ही टीटी नगर टीआई चैन सिंह रघुवंशी को मोबाइल पर कॉल की। उन्होंने टीआई से कहा कि मामले में आसामाजिक तत्वों पर एफआईआर दर्ज की जाए।

अटल पथ का निरीक्षण करने के दौरान टीटी नगर थाना टीआई को कॉल करके एफआईआर दर्ज करने की बात कहते निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी।
पटाखे फोड़कर डस्टबिन जलाई
निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने बताया कि रविवार की रात में आसामाजिक तत्वों ने अटल पथ के दोनों ओर रखी डस्टबिन में पटाखे फोड़कर उन्हें जला दिया। इससे 28 डस्टबिन को नुकसान पहुंचा। वहीं, तीन बैंच में तोड़फोड़ की। एक साइन बोर्ड में भी आग लगाई गई। यह करतूत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो। इसलिए सोमवार रात में अपर आयुक्त एमपी सिंह के जरिए थाने में आवेदन दिया गया। आज मौके पर पहुंचे थे और टीआई को एफआईआर दर्ज करने को कहा है।

तोड़फोड़ के मामले में अटल पथ का निरीक्षण करते निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, एमआईसी मेंबर जगदीश यादव एवं अन्य।
40 करोड़ रुपए में बना अटल पथ
स्मार्ट सिटी एरिया में अटल पथ का निर्माण पिछले साल फरवरी में ही पूरा हुआ था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका लोकार्पण किया था। विदेशी सड़कों की तर्ज पर बनाई गई यह 1.6 किलोमीटर लंबी सड़क है। जिसके दोनों ओर पाम ट्री के अलावा खूबसूरती वाले पौधे लगाए गए हैं। नेहरूनगर चौराहे से माता मंदिर चौराहे को जोड़ने वाली इस सड़क की लागत करीब 40 करोड़ रुपए आई है। रोज सुबह और रात में यहां घूमने वालों की भीड़ रहती है। इसके चलते आकर्षक लाइटिंग की गई और बैंच भी लगाई गई है।
पहले पुलिस कमिश्नर को लिख चुके लेटर
भोपाल शहर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां जो भी आता है, इस शहर की तारीफ किए बिना नहीं रह पाता है। शहर को सुंदर बनाए रखने के लिए कई ऐजेंसी काम कर रही हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इसे बिगाड़ने में लगे रहते हैं। फूल से लेकर लाइट और बोर्ड तक को नुकसान पहुंचाते हैं। इसे लेकर 28 अक्टूबर को निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को लेटर भी लिख चुके हैं। पढ़े पूरी खबर

Source link