भोपाल में शारदीय नवरात्रि की भव्य तैयारी आखिरी चरण में: श्रद्धालु देखेंगे 12 ज्योतिर्लिंग, नेपाल से आए 25000 रुद्राक्ष भी बटेंगे, कहीं परिक्रमा पथ के लिए आएगा 51 हजार लीटर नर्मदा जल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Devotees Will See 12 Jyotirlingas, 25000 Rudrakshas From Nepal Will Also Be Distributed, Somewhere 51 Thousand Liters Of Narmada Water Will Come For The Parikrama Path
भोपालएक घंटा पहले
शरद ऋतु के आगमन के साथ जल्द ही शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने जा रही है। शहर में नवरात्रि पर माता की अनोखी झांकियां बनाई जा रही है। आकर्षक झांकियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक ओर न्यू मार्केट में श्रद्धालु 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। इस मौके पर व्यापारी दुर्गा उत्सव समिति यहां 25000 रुद्राक्ष भी बांटेगी। यह रुद्राक्ष नेपाल से मंगाए गए हैं। वहीं दूसरी और बिट्टन मार्केट में नर्मदा परिक्रमा स्थल तैयार किया जा रहा है। परिक्रमा स्थल के लिए 51000 लीटर नर्मदा का जल टैंकर के माध्यम से नर्मदा पुरम से भोपाल लाया जाएगा।
कपिलधारा के रूप में मां नर्मदा करेंगी भगवान शिव का अभिषेक
बिट्टन मार्केट में इस बार समिति में मां नर्मदा परिक्रमा की थीम रखी है। यहां नर्मदा परिक्रमा स्थल को तैयार करने के लिए 51000 लीटर नर्मदा पुरम से लाया जाएगा। मां दुर्गा की प्रतिमा के अलावा देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। विशेषता मां दुर्गा की प्रतिमा रहेगी। मां नर्मदा कपिलधारा के रूप गोमुख से विस्तृत रूप लेगी। मां पार्वती और भगवान शंकर का परिवार समेत भगवान श्री गणेश और कार्तिकेय के विवाह का दृश्य भी श्रद्धालु देख सकेंगे। पंडाल का कारपेट एरिया 50000 स्क्वायर मीटर है। इस पर 50 लाख का कुल खर्च आएगा।
समुद्र मंथन की थीम पर भी झांकी
टीला जमालपुरा में इस बार थीम समुद्र मंथन रहेगी वहीं कोटारा में गुफा में नौ देवियों के दर्शन हो सकेंगे। मां पाताल भैरवी दुर्गा उत्सव समिति कोटारा में समुद्र लोक में मां दुर्गा नाव में सवार, लड़ाकू विमान राफेल की झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा।
35 फीट शिवलिंग के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा होगी 14 फीट ऊंची
रोशनपुरा की झांकी में द्वादश ज्योतिर्लिंग स्थापित किए जा रहे हैं। यहां झांकी में मां की प्रतिमा 36 फीट चौड़ी और 14 फीट ऊंची होगी। भगवान श्री गणेश और कार्तिकेय मां पार्वती के साथ विराजे जाएंगे। मुख्य द्वार 84 फीट ऊंचा होगा। यहां 35 फीट ऊंचा शिवलिंग होगा। सामने सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। वीर हनुमान द्वारपाल के रूप में होंगे। पूरा पंडाल और झांकी में कुबेरेश्वर मंदिर की झलक भी देखने को मिलेगी । कुल कारपेट एरिया 24000 स्क्वायर मीटर का होगा।
Source link