भोपाल में व्यापारियों की बड़ी पहल: चौक बाजार में फ्री में खड़ी हो सकेंगी 350 टूव्हीलर; ग्राहकों को नहीं होगी परेशानी

[ad_1]

भोपाल32 मिनट पहले

राजधानी भोपाल के चौक बाजार में अब ग्राहकों की 350 से ज्यादा टूव्हीलर फ्री में खड़ी हो सकेंगी। भोपाल व्यापारी महासंघ ने पार्किंग को लेकर नई व्यवस्था की। जिस जगह पर व्यापारी और कर्मचारी अपनी गाड़ियां खड़ी करते थे, वह अब ग्राहकों की गाड़ियों के लिए खाली कर दी गई है। व्यापारियों की गाड़ियां अब संत भवन में खड़ी होगी। सोमवार से यह व्यवस्था लागू भी कर दी गई। अच्छी बात ये है कि पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बदले ग्राहकों को एक रुपया भी नहीं देना पड़ेगा। उल्टे व्यापारी महासंघ ने खुद के खर्च पर कर्मचारियों की तैनाती और बेरिकेडि्ंग की है।

छोटी सड़कें और जाम ट्रैफिक…। करीब डेढ़ सौ पुराने लखेरापुरा, चौक और सराफा के कमोबेश यही हाल है। इन बाजारों में कई रास्ते इतने संकरे हैं कि दो ऑटो एक साथ न निकल पाएं। वहीं, पार्किंग की जगह नहीं है। इस कारण हर वक्त जाम लगता है और लाखों ग्राहक परेशान होते हैं। त्योहारों के समय तो बाजारों में पैदल चलने में भी परेशानी होती है। पार्किंग की इस समस्या को देखते हुए भोपाल व्यापारी महासंघ आगे आया और व्यापारियों से रायशुमारी के बाद नई व्यवस्था शुरू की।

चौक में खाली जगह पर ग्राहकों की पार्किंग के लिए लगा बोर्ड और खड़ी गाड़ियां।

चौक में खाली जगह पर ग्राहकों की पार्किंग के लिए लगा बोर्ड और खड़ी गाड़ियां।

अब संत भवन में गाड़ी खड़ी कर सकेंगे व्यापारी
महासंघ के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि सुभाष चौक में पार्किंग की नई व्यवस्था की गई है। पहले यहां पर व्यापारी और दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी ही गाड़ी खड़ी करते थे। ऐसे में ग्राहकों के लिए जगह नहीं होती थी। इस कारण दुकान के सामने या सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर दी जाती है। इसलिए सभी व्यापारियों ने निर्णय लिया कि चौक की जगह को ग्राहकों की गाड़ियों के लिए खाली किया जाए और सोमवार से यह व्यवस्था लागू कर दी गई। यहां एकसाथ 300 से 350 तक टूव्हीलर खड़ी हो सकेंगी। व्यापारी व कर्मचारियों की गाड़ियां अब संत भवन में खड़ी हो रही है।

चौक बाजार में पार्किंग की इस नई व्यवस्था का पूर्व महापौर आलोक शर्मा, बीसीसीआई के अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली समेत अधिकारियों एवं व्यापारियों ने निरीक्षण किया। सभी ने इस पहल की सराहना भी की।

चौक बाजार में पार्किंग की इस नई व्यवस्था का पूर्व महापौर आलोक शर्मा, बीसीसीआई के अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली समेत अधिकारियों एवं व्यापारियों ने निरीक्षण किया। सभी ने इस पहल की सराहना भी की।

जनप्रतिनिधि-अफसरों ने अच्छी पहल बताई
नई व्यवस्था की इस पहल को सराहना मिल रही है। सोमवार को पूर्व महापौर आलोक शर्मा, भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली, अतिक्रमण प्रभारी महेश गौड़, थाना प्रभारी एलडी मिश्रा मौके पर पहुंचे और सराहना की। अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि पार्किंग से जुड़ी पूरी व्यवस्था व्यापारियों ने की है। बेरिकेड्स लगाए गए हैं। वहीं, कर्मचारियों की तैनाती भी की है। इनकी सैलरी व्यापारी महासंघ ही देगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button