भोपाल में लिव-इन पार्टनर का चाकू से गला रेता: बोट क्लब ले जाकर हत्या; कहीं और अफेयर का था शक

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Live in Partner Murdered In Bhopal, Madhya Pradesh Crime News And Updates, Madhya Pradesh Hindi News

भोपाल4 मिनट पहले

भोपाल में लिव-इन पार्टनर ने गर्लफ्रेंड की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। युवती का शव बड़ा तालाब स्थित बोट क्लब के पास मिला। घटना शनिवार देर रात की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। श्यामला हिल्स पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमरे खंगाले, तो आरोपी की बाइक नंबर के आधार पर पहचान हुई।

आरोपी को शक था कि युवती का कहीं और अफेयर चल रहा है, इसी शक में उसने युवती की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू बरामद कर लिया है। घटना के बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया था। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उसने कबूला कि तीन महीने से दोनों के के बीच विवाद चल रहा था।

DCP रियाज इकबाल ने बताया कि 30 साल की इकरा उर्फ रोजी करोंद इलाके की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहती थी। वह प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में जॉब करती थी। मोहसिन खान के साथ लिव-इन में रह रही थी, लेकिन 2-3 महीने से दोनों में झगड़ा चल रहा था। वजह थी, मोहसिन उसके कैरेक्टर पर शक करता था।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घटनास्थल के आसपास खून फैला हुआ था। पुलिस युवती को हमीदिया लेकर पहुंची, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घटनास्थल के आसपास खून फैला हुआ था। पुलिस युवती को हमीदिया लेकर पहुंची, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

युवती ने दर्ज कराया था केस
मोहसिन की हरकतों से तंग आकर इकरा ने निशातपुरा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। वर्तमान में इकरा अपनी बहन के साथ ऐशबाग इलाके में रह रही थी। शनिवार देर शाम मोहसिन ने इकरा को मिलने बुलाया। वह बात करने के लिए उसे बाइक पर बैठाकर बोट क्लब लेकर पहुंचा। रात 9 बजे इकरा मोहसिन के साथ होटल रंजीत के पास इमली के पेड़ के नीचे खड़ी थी।

यहां दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान मोहसिन ने कमर से चाकू निकाला और इकरा के गले पर बाईं तरफ हमला कर दिया। हमले में इकरा लहूलुहान होकर वहीं गिर गई। आरोपी बाइक लेकर मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही श्यामला हिल्स पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अचेत हालत में इकरा को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना बड़ा तालाब स्थित बोट क्लब एरिया में होटल रंजीत के पास की है। पुलिस ने CCTV चेक किए तो बाइक के नंबर के आधार पर आरोपी का पता चला।

घटना बड़ा तालाब स्थित बोट क्लब एरिया में होटल रंजीत के पास की है। पुलिस ने CCTV चेक किए तो बाइक के नंबर के आधार पर आरोपी का पता चला।

CCTV फुटेज से हुई आरोपी की पहचान
पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमरे खंगाले तो आरोपी की बाइक के नंबर से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने उसके मोबाइल पर कॉल लगाया तो स्विच ऑफ मिला। पुलिस का शक गहरा गया। इसके बाद पुलिस की एक टीम करोंद पहुंची। आरोपी मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया। वह शहर से भागने की तैयारी में था। मोहसिन भी प्राइवेट जॉब करता है। उसने पुलिस को बताया कि वह इकरा से निकाह करने वाला था, लेकिन विवाद की वजह से नहीं कर सका।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button