भोपाल में बच्ची से रेप मामले में बड़ा एक्शन: फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मामला, गृह मंत्री बोले- सरकार गंभीर, चालान पेश किया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Matter Will Go In Fast Track Court, The Home Minister Said Government Is Serious, Challan Presented
भोपाल7 घंटे पहले
भोपाल में ड्राइवर ने बच्ची से रेप किया था।
भोपाल के एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी की बच्ची से दुष्कर्म मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है। प्रकरण में चालान पेश कर दिया है। इसे हम फास्ट ट्रैक में ले जा रहे हैं। अदालत में शीघ्र कार्रवाई करेंगे और निर्णय की ओर ले जाएंगे। स्कूल की नर्सरी की बच्ची से स्कूल बस में रेप हुआ था। ड्राइवर हनुमत जाटव ने साढ़े तीन साल की मासूम के साथ ज्यादती की थी। बस की केयर टेकर उर्मिला साहू को ड्राइवर की करतूतों की जानकारी थी। वह ड्राइवर का साथ देती थी। बच्ची के साथ गलत होता देखकर भी उसने ड्राइवर का कभी विरोध नहीं किया था। पुलिस ने ड्राइवर के साथ उसे भी सहआरोपी बनाकर गिरफ्तार किया था। मामले में स्कूल डायरेक्टर नजम जमाल, फैजल अली, प्रिंसिपल आशीष अग्रवाल और सैय्यद बिलाल पर भी विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। इन सभी की लापरवाही सामने आई थी। यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था।

घटना के बाद शाहपुरा में आरोपी ड्राइवर के अवैध मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई थी।
सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया
इस मामले को सरकार ने शुरुआत से ही गंभीरता से लिया। गृहमंत्री मिश्रा खुद मामले पर नजर रखे रहे। अब उन्होंने यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की बात कही है।
Source link