भोपाल में निगम की गाड़ी हाईजैक!: अफसरों के सामने गाड़ी ले गए कांग्रेस पार्षद, विधायक पीसी शर्मा थे मौजूद, अतिक्रमण हटाने पहुंचा था अमला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Councilor Took The Car In Front Of The Officers, MLA PC Sharma Was Present; The Staff Had Arrived To Remove The Encroachment

भोपाल4 मिनट पहले

राजधानी भोपाल में मंगलवार को नगर निगम के अफसरों के सामने ही कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान गुड्‌डू ने निगम की गाड़ी को हाईजैक कर लिया। अतिक्रमण हटाने पहुंचा निगम अमला जब पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ तो पार्षद ने खुद गाड़ी की स्टीयरिंग संभाली और ले गए। कुछ दूर जाकर गाड़ी खड़ी भी कर दी। इस दौरान विधायक पीसी शर्मा और कांग्रेस नेता भी मौजूद थे। कांग्रेस नेता के गाड़ी ले जाने से निगम में खलबली मच गई।

मामला मंगलवार दोपहर का है। लिंक रोड-1 पर गुलाब उद्यान है। इसके पास में ही करीब 40 परिवार वर्षों से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके रहते हैं। इन्हें हटाने की कार्रवाई के लिए निगम अमला पहुंचा था। इसी दौरान दक्षिण-पश्चिम विधायक शर्मा, नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी, पार्षद चौहान, पूर्व पार्षद अमित शर्मा, मोनू सक्सेना आदि पहुंचे, जो कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों के धरने में शामिल हो गए।

कार्रवाई के बीच नगर निगम की गाड़ी चलाकर ले जाते पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान गुड्‌डू।

कार्रवाई के बीच नगर निगम की गाड़ी चलाकर ले जाते पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान गुड्‌डू।

कांग्रेसी कार्रवाई न किए जाने पर अड़े
काफी देर तक हंगामा चलता रहा। कांग्रेसी कार्रवाई न किए जाने पर अड़े रहे। इसके बाद पार्षद चौहान गाड़ी की ड्राइवर सीट पर बैठ गए और स्टार्ट कर उसे कुछ दूर लेकर खड़ी कर दी। पार्षद चौहान ने बताया, करीब 40 आदिवासी परिवार हैं, जो गुलाब उद्यान में काम करते हैं और पास में ही रहते हैं। इन्हें निगम जबरदस्ती हटा रहा था। हमने निगम अमले को कुछ दिन की मोहलत की मांग की। इसके चलते धरना दिया, लेकिन नहीं माने तो गाड़ी चलाकर कुछ दूर खड़ी कर दी। इससे निगम कार्रवाई नहीं पाया।

कार्रवाई के दौरान विधायक पीसी शर्मा समेत कई कांग्रेसी भी मौजूद थे।

कार्रवाई के दौरान विधायक पीसी शर्मा समेत कई कांग्रेसी भी मौजूद थे।

कल भी हुआ था हंगामा
नगर निगम का अमला सोमवार को भी अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा था। इस दौरान विधायक समेत कांग्रेसी वहां पहुंचे थे और हंगामा हुआ था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button