भोपाल में डांस टीचर की एक्सीडेंट में मौत: तेज रफ्तार में चला रहा था बाइक, डिवाइडर से टकराई; नहीं लगाया था हेलमेट

[ad_1]
भोपालएक घंटा पहले
राजधानी भोपाल के एमपी नगर इलाके में एक्सीडेंट से 24 साल के युवक की मौत हो गई। घटना 7 नंबर चौराहे के पास डिवाइडर से गाड़ी टकराने की वजह से हुई। युवक बाइक पर जा रहा था, तभी बाइक सागर गैरे के सामने अनियंत्रित हो गई और वो हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों के सौंप दिया।
एएसआई आनंद सिंह ने बताया, बुधवार देर रात छावनी शाहपुरा ग्वालनगरी शिव मंदिर के पास रहने वाला मोहित यादव (24) पिता बाबू यादव अपने दोस्त के साथ एमपी नगर में कुछ खाने-पीने आया था। खाने के बाद दोनों बाइक से लौट रहे थे। मोहित बाइक काफी तेज चलाने लगा। पीछे बैठे दोस्त ने गाड़ी धीरे चलाने को कहा, लेकिन मोहित नहीं माना। इसके बाद पीछे बैठा दोस्त बाइक से उतर गया।
मोहित 700 मीटर ही गया होगा कि बाइक तेज होने के वजह से अनियंत्रित होकर 7 नंबर चौराहे के पास सागर गैरे के सामने डिवाइडर से टकरा गई। मोहित का सिर खंभे से टकरा गया। उसने हेलमेट नहीं पहना था। इसकी वजह से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन हॉस्पिटल में पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
डांस स्कूल में ट्रेनिंग देता था मोहित
मोहित के भाई संजू यादव ने बताया कि देर रात अपने दोस्त के साथ गया था। हेलमेट भी नहीं लगाया। जिसके कारण सिर में गंभीर चोटें आई। वैसे तो वह गाड़ी संभालकर चलाता था लेकिन कल क्यों तेज में था पता नहीं। मोहित अलग-अलग डांस स्कूल में डांस की ट्रेनिंग देता था। अपनी कमाई से घर को भी संभालता था। दो भाइयों में मोहित छोटा था।
Source link