भोपाल में टी-10 ट्रॉफी पर इंजीनियरों का कब्जा: ननि बिल्डिंग परमिशन शाखा को हराया, अर्जुन मैन ऑफ द सीरिज और विकास मैच चुने गए

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Defeated Nani Building Permission Branch, Arjun Was Adjudged Man Of The Series And Vikas Match
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मैच के दौरान मौजूद खिलाड़ी।
राजधानी भोपाल के ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर रविवार को खेले गए टी-10 क्रिकेट मैच में नगर निगम के इंजीनियरों ने जमकर चौके-छक्के जमाए। रोमांचक मुकाबले में सिविल विभाग ने बिल्डिंग परमिशन शाखा को हरा दिया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के विजेताओं को बीडीसीए के चेयरमैन ध्रुवनारायण सिंह ने पुरस्कृत किया।
फाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए बिल्डिंग परमिशन शाखा ने 5 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए। पीयूष श्रीवास्तव ने टीम के लिए 35 रन का योगदान दिया। सिविल विभाग ने अंतिम ओवर तक चले मुकाबले में विकास तिवारी के 48 रनों के सहारे जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा लिया। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बिल्डिंग परमिशन शाखा के अर्जुन सिंह ने सिर्फ 40 बॉल पर 151 रन की आतिशी पारी खेली थी।
अर्जुन और विकास मैन ऑफ द मैच-सीरिज
बिल्डिंग परमिशन के अर्जुन सिंह को मैन ऑफ द सीरीज और विकास तिवारी को फाइनल में दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। बेस्ट बॉलर सिविल विभाग के केशव पाठक, बेस्ट फील्डर अमन सिंह, बेस्ट विकेट कीपर पीयूष श्रीवास्तव और बेस्ट एमर जिंग प्लेयर आराध्य साहनी घोषित किए गए।

रोमांचक मुकाबले में सिविल विभाग ने बिल्डिंग परमिशन शाखा को हरा दिया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के विजेताओं को बीडीसीए के चेयरमैन ध्रुवनारायण सिंह ने पुरस्कृत किया।
सीनियर खिलाड़ियों का सम्मान
नगर निगम भोपाल इंजीनियर्स द्वारा 3 दिवसीय इंटर डिपार्टमेंटल (विभागीय) टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इसमें सिविल, जलकार्य, बिल्डिंग परमिशन शाखा, नगरीय प्रशासन, एचएफए और बीसीएलएल आदि टीमों ने भाग लिया था। बेहतर प्रदर्शन करने पर अनिल साहनी, प्रमोद मालवीय, अनिल तटवाड़े, एसके राजेश, ब्रजेश कौशल, रोहित यादव, संजय सोनी, प्रदीप जड़िया, गोपीलाल चैधरी को भी मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
Source link