भोपाल में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा टला: अवधपुरी इलाके में टेंट गोदाम में आग लगी; पास में हो रही थी पूजा

[ad_1]
भोपाल31 मिनट पहले
- पटाखे की चिंगारी से आग लगने की संभावना
- डेढ़ घंटे में काबू पाया
राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह छठ पूजा के बीच बड़ा हादसा टल गया। अवधपुरी इलाके के टैगोर नगर फेस-2 में एक टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई। इससे कुछ दूर ही छठ पूजा चल रही थी। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग को बुझाने में डेढ़ घंटा लगा। बताया जाता है कि छठ पूजा के दौरान पटाखे की चिंगारी से आग लगी है। पुलिस जांच कर रही है। आग लगने के दौरान कुंड के अलावा घरों की छतों पर भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
सुबह 7 बजे टेंट गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। अवधपुरी, छोला समेत अन्य फायर स्टेशनों से तुरंत दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने लगी। हालांकि, तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थी। जिसे काबू करने में खासी मशक्कत करना पड़ी। डेढ़ घंटे बाद आग बुझाई जा सकी। आग लगने से टेंट कारोबारी का लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

आग में जलकर खाक हो गया टेंट का सामान।
रहवासी इलाके में गोदाम, लोगों ने जताया विरोध
टेंट गोदाम रहवासी इलाके में है। इसमें आग लगने से रहवासियों में भी दहशत फैल गई। उन्होंने गोदाम को लेकर विरोध भी जताया। बताया जाता है कि यह गोदाम अवैध तरीके से बनाया गया है। इसे लेकर भी शिकायत की गई है।
आसमान में धुएं के गुबार
टेंट गोदाम में आग लगने के बाद जहां आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थी तो वहीं आसमान में धुएं के गुबार उड़ रहे थे। एमआईसी मेंबर जितेंद्र शुक्ला, अवधपुरी थाना टीआई एसएस चौहान, एचएसओ राकेश शर्मा आदि अफसर और जनप्रतिनिधि भी मौके डटे रहे।

जिस गोदाम में आग लगी, उससे कुछ दूर ही छठ पूजा हो रही थी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। आग लगने के बाद लोग घरों को लौटे।
भीड़ इकट्ठा हो गई
कॉलोनी में बने कुंड में छठ पूजा के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। वहीं, घरों की छतों पर भी लोग जमा थे। इसी बीच आग लगने से हड़कंप मच गया। मौके पर भी भीड़ इकट्टा हो गई थी। समय रहते आग बुझने से लोगों ने राहत की सांस ली।
Source link