भोपाल में कल 50 इलाकों में कटौती: बुधवारा, इब्राहिमपुरा, बरखेड़ी, खटलापुरा, सलैया में 2 से 6 घंटे तक सप्लाई नहीं

[ad_1]

भोपाल41 मिनट पहले

राजधानी भोपाल के 50 से ज्यादा इलाकों में कल यानी, 20 अक्टूबर को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी इन इलाकों में मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। जिन इलाकों में मेंटेनेंस होगा उनमें बुधवारा, इब्राहिमपुरा, बरखेड़ी, खटलापुरा, सलैया, चांदबड़, हिनोतिया, विजय नगर, हाथीखाना, इस्लामपुरा, सलैया, सनखेड़ी समेत कई इलाके शामिल हैं। बिजली गुल रहने से आम लोगों को परेशानी हो सकती है। इसलिए वे जरूरी काम पहले से निपटा लें।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खटलापुरा, बरखेड़ी, अहीरपुरा, कोलीपुरा, भोईपुरा, आजाद नगर, रविदास कॉलोनी, सेंटर पाइंट, तुलसी विहार, वल्लभ नगर, रिगल टॉउन, कौशल्या स्टेट, आकृति ग्रीन नीव, आईवीडी, रॉयल, घरोंदा, बीडीए कॉलोनी, मिसरोद फेस-1, राजेंद्र नगर, चांदबड़, हिनोतिया, विजय नगर, रुद्राक्ष शिवा विशपिरिंग, शिवा रॉयल एवं आसपास के इलाकों में कटौती होगी।
  • सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रेतघाट चौकी, तलैया, हाथीखाना, चटाईपुरा, बुधवारा, मोतिया पार्क, तर्जुमेवाली मस्जिद, चहक नर्सिंग होम, मोती मस्जिद नदीम रोड, जहांगीरिया स्कूल, इब्राहिमपुरा, थाना कोतवाली सुल्तानिया रोड, चार बत्ती चौराहा, हाथी खाना, मछली मार्केट, इतवारा चौकी, इस्लामपुरा, कमला पार्क, गिन्नौरी रोड, हमीदिया कॉलेज एवं आसपास।
  • शाम 4 से 6 बजे तक सलैया गांव, सनखेड़ी गांव, आकृति ग्रीन, भूमि मल्टी एवं आसपास का क्षेत्र।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button