भोपाल में कल 40% आबादी को पानी नहीं: अरेरा कॉलोनी, चार इमली-शाहपुरा समेत 80 इलाकों में असर; बिजली बंद होने से नहीं चले पंप

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Effect In 80 Areas Including Arera Colony, Char Imli Shahpura; Pump Not Working Due To Power Failure
भोपाल42 मिनट पहले
राजधानी भोपाल की करीब 40% आबादी को कल यानी, गुरुवार को पानी नहीं मिलेगा। अरेरा कॉलोनी, चार इमली, शाहपुरा, शाहजहांनाबाद, जवाहर चौक समेत 80 से ज्यादा बड़े इलाकों में कोलार लाइन से पानी की आपूर्ति होती है, लेकिन बुधवार को मैनिट और मंडीदीप फीडर लाइन से बिजली की सप्लाई बाधित रही और पंप हाउस में पंप नहीं चले। इस कारण नगर निगम गुरुवार को पानी की सप्लाई नहीं कर सकेगा। ऐसे में लोगों के सामने पानी के लिए मुसीबत बढ़ सकती है।
निगम अधिकारियों का कहना है कि ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकर और अन्य स्रोतों से जलापूर्ति की जाएगी। दूसरी ओर, नर्मदा लाइन शिफ्टिंग के चलते कुछ इलाकों में गुरुवार को देरी से पानी मिलेगा।
यह आई समस्या
नगर निगम की कोलार जलप्रदाय योजना के क्लीयर वाटर पंप हाउस एवं रॉ-वाटर पंप हाउस में बिजली प्रदाय की जाने वाली मैनिट एवं मंडीदीप फीडर लाइनों में बुधवार को असर पड़ा। इस कारण पंप बंद रहे।
सुबह यहां नहीं मिलेगा पानी
- अरेरा कॉलोनी (ई-1 से ई-5), रेलवे कालोनी हबीबगंज, 1100 क्वार्टर, जनता क्वार्टर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटिनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, चांदबड़, निशातपुरा, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, स्टेशन बजरिया, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, बघीरा अपार्टमेंट, साउथ टीटी नगर, 228 क्वार्टर, अंबेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25वीं बटालियन, गीतांजलि कॉम्पलेक्स, संजय कॉम्पलेक्स, शाहपुरा ए, बी- सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन, गौरागांव, बिशनखेड़ी, सेवनिया गौड़, नीलबड़ क्षेत्र, शाहपुरा छावनी, बुधवारा, नदीम रोड, लखेरापुरा आदि
शाम को यहां सप्लाई नहीं
- नारियलखेड़ा, जेपी नगर, पीजीबीटी क्षेत्र, काजी कैम्प, शाहजहांनाबाद, पिंजोमल टैंक, टीला जमालपुरा, बाल विहार, पुतलीघर, इब्राहिमगंज, चांदबड़, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, जनता क्वार्टर, सांईबाबा नगर, ई-7 अरेरा कॉलोनी, ई-6 अरेरा कॉलोनी, पीएंडटी कॉलोनी, जवाहर चौक, गुलमोहर, पारस सिटी, नूरमहल, इमामीगेट, पीरगेट, अशोक कॉलोनी आदि।
Source link