भोपाल में कल 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती: बागसेवनिया, जाटखेड़ी, बाग मुगालिया, शिवनगर में 6 घंटे सप्लाई नहीं

[ad_1]
भोपाल26 मिनट पहले
राजधानी भोपाल के बाग सेवनिया, जाटखेड़ी, बाग मुगालिया, शिवनगर, बैरागढ़ मंडी, 10 नंबर मार्केट, सावन नगर, बिट्ठन मार्केट, भैंसाखेड़ी, बंजारी समेत 30 से ज्यादा इलाकों में 26 सितंबर को 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। यहां पर सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी। इसके चलते बिजली की सप्लाई बंद रखी जाएगी। मेंटेनेंस के चलते लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
ई-5 सेक्टर, पुलिस क्वाटर्स, ई-5 बिट्ठन मार्केट, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर, ई-5 गिरिश कुंज, अपेक्स बैंक एफ टाइप क्वॉटर्स, 10 नंबर मार्केट, सावन नगर, हलालपुर बस स्टैंड, ओम नगर, आरके रेसीडेंसी, ग्राम भैंसाखेड़ी, मंडी बैरागढ़, बागसेवनिया, उत्सव परिसर, लक्ष्मी परिसर, जाटखेड़ी, बागमुगालिया नई बस्ती, भूमिका रेसिडेंसी, शिर्डीपुरम, गणपति इंक्लेव, बंजारी-ए सेक्टर, शिवनगर, कल्पनानगर, सोनागिरी, सहकारी परिसर एवं आसपास का क्षेत्र।
Source link