भोपाल में कल 30 इलाकों में बिजली कटौती: मनीषा मार्केट, शाहपुरा-बसंत कुंज में 6 घंटे सप्लाई नहीं, अमलतास-फॉयर कॉलोनी में भी गुल रहेगी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • No Supply For 6 Hours In Manisha Market, Shahpura Basantkunj, Amaltas Fyer Colony Will Also Remain Busy

भोपाल20 मिनट पहले

राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में 1 अक्टूबर को 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इनमें मनीषा मार्केट, शाहपुरा-ए सेक्टर, रेलवे कॉलोनी, बसंत कुंज, अमलतास, लाला लाजपत राय कॉलोनी, फॉयर कॉलोनी, सनातन परिसर, सत्यम नगर, मथाई नगर, जाट एरिया, विवेक अपॉर्टमेंट समेत कई इलाके शामिल हैं। बिजली कंपनी इन इलाकों में मेंटेनेंस का कार्य करेगी। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें, ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।

इन इलाकों में पड़ेगा असर
जाट एरिया, कैम्प नंबर-12, सत्यम नगर, मथाई नगर, सीटीओ, कैलाश नगर, सांई रेसीडेंसी, सनातन परिसर, मुल रेसीडेंसी, सर्वोदय, मनीषा मार्केट, शाहपुरा-ए सेक्टर, ई-7 अशोका सोसायटी, लाला लाजपत राय कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, विवेक अपॉर्टमेंट, अमलतास, बसंतकुंज, फायर कॉलोनी, सेंट्रल जेल, मौसम केंद्र, भूजल ऑफिस, ग्रीन मेडोस कॉलोनी, 11 मिल गार्डन सिटी, आरआरजी कॉलोनी एवं आसपास का क्षेत्र। यहां सुबह 9 से दोपहर 3 बजे सप्लाई नहीं होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button