भोपाल में कल 20 से ज्यादा इलाकों में कटौती: बैरागढ़, रचना नगर, दानिश हिल्स में 6 घंटे सप्लाई नहीं, नेहरू नगर में भी गुल रहेगी बिजली

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- There Is No Supply For 6 Hours In Bairagarh, Rachna Nagar, Danish Hills, There Will Be No Electricity In Nehru Nagar
भोपाल5 घंटे पहले
राजधानी भोपाल के 20 से ज्यादा इलाकों में 15 अक्टूबर को 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी यहां मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई नहीं हो सकेगी। इनमें बैरागढ़, रचना नगर, दानिश हिल्स, गौतम नगर, श्रीराम परिसर, राजीव नगर, रजत नगर, कमला नगर, नेहरू नगर, कोटरा सुल्तानाबाद समेत कई इलाके शामिल हैं। बिजली गुल रहने से आम लोगों को परेशानी हो सकती है। इसलिए वे जरूरी काम जल्दी निपटा लें।
इन इलाकों में कटौती
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बैरागढ़, रचना नगर, दानिश हिल्स व्यू, गौतम नगर, श्रीराम परिसर, राजीव नगर, रजत नगर, गायंत्री मंदिर, आकांशा कॉम्पलेक्स, नदीम रोड, निर्मल नर्सरी, शारदा नगर, वन ट्री हिल्स, मिनी मार्केट, चंदन नगर, बैक कॉलोनी, क्रिसिटल आइडियल, न्यू मल्टी एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
- सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कमला नगर, नेहरू नगर, कोटरा सुल्ताबाद आदि इलाकों में बिजली सप्लई नहीं होगी।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us