भोपाल में कल 20 इलाकों में बिजली कटौती: त्रिलंगा, इंद्रविहार, सांईनगर, पंचवटी कॉलोनी में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सप्लाई नहीं

[ad_1]
भोपाल9 घंटे पहले
राजधानी भोपाल में बिजली कंपनी ने फिर से मेंटेनेंस शुरू कर दिया है। शुक्रवार, 7 अक्टूबर को शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में मेंटेनेंस होगा। इससे वहां बिजली की सप्लाई 6 घंटे तक नहीं हो सकेगी। इनमें त्रिलंगा, इंद्रविहार, सांईनगर, पंचवटी कॉलोनी, निर्मल रेसीडेंसी, साउथ एवेन्यू समेत कई इलाके शामिल हैं। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहने से आम लोगों से जुड़े काम भी प्रभावित होंगे। ऐसे में लोग इन जरूरी कामों को जल्दी निपटा लें।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
इंद्रप्रस्थ, सनसिटी, इंद्रविहार, आदित्य ऐवेन्यू, दाता कॉलोनी, हज हाउस, पंचवटी कॉलोनी, निर्मल रेसिडेंसी, सांई नगर, सिग्नेचर एस-9, राजीव गांधी कॉलेज, साउथ एवेन्यू, ग्रीन सिटी त्रिलंगा, आकाश गंगा, सहकारी परिसर, त्रिलोचन नगर एवं आसपास के इलाके।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us