भोपाल में कल नर्मदा लाइन से पानी की सप्लाई नहीं: जहांगीराबाद, अशोका गार्डन, सुभाष नगर समेत 50 इलाकों में असर

[ad_1]

भोपाल17 मिनट पहले

  • मेट्रो निर्माण की मशीनों से लाइन डेमेज

राजधानी भोपाल में कल यानी बुधवार को जहांगीराबाद, अशोका गार्डन, सुभाषनगर, बरखेड़ी, सोनागिरी, इंद्रपुरी, जेके रोड, दामखेड़ा समेत 50 से ज्यादा इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। इन जगहों पर नगर निगम नर्मदा लाइन से सप्लाई करता है, लेकिन मंगलवार शाम को पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण निगम बुधवार को पानी की सप्लाई नहीं कर सकेगा।

सुभाष नगर फाटक के समीप मेट्रो रेल डिपो का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें बड़ी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। इन्हीं मशीनों से नर्मदा प्रोजेक्ट की 1000 एमएम व्यास की गोविंदपुरा फीडर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके चलते पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

इन इलाकों में पड़ेगा असर
बोगदा पुल, जहांगीराबाद, जिंसी चौराहा, वेटनरी, आम वाली मस्जिद, यूनानी शफाखाना, बरखेड़ी, कल्ला शाह का अहाता, ओल्ड सेमरा, मयूर विहार, पंत नगर, सुंदर नगर, अशोका गार्डन, बाल विहार, राजेंद्र नगर, चांदबड़, सुभाष नगर, अशोक विहार, अन्ना नगर, विकास नगर, गोविंद गार्डन, पद्मनाथ नगर, आईएसबीटी एरिया, गौतम नगर, बिहारी मोहल्ला, खजूरीकलां, अमरावद गांव, वेदवती कॉलोनी, बरखेड़ी पठानी, समन्वय नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, पटेल नगर, रत्नागिरी, कल्पना नगर, सोना गिरी ए और सी सेक्टर, इंद्रपुरी बी सेक्टर, भरत नगर, जेके रोड, राजीव नगर, आयोध्या एफ-जे सेक्टर, दामखेड़ा, गोविंदपुरा, कोलुआ, मिनाल आदि इलाके।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button