भोपाल में कल कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली: गांधीनगर, बावड़ियाखुर्द, राजेंद्र नगर में 4 घंटे सप्लाई नहीं

[ad_1]
भोपाल11 मिनट पहले
राजधानी भोपाल के कई इलाकों में कल, यानी 23 नवंबर को 4 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इनमें बावड़ियाखुर्द, अहीर मोहल्ला, जोगीपुरा, नीम रोड, गांधी नगर, अमृतपुरी, रघुनाथ नगर, द्वारकानगर, बागली जैसे कई इलाके शामिल हैं। यहां बिजली कंपनी सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रहेगी। ऐसे में जनता से जुड़े कई काम प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
इन इलाकों में असर
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक अहीर मोहल्ला, जोगीपुरा, नीम रोड, अमृतपुरी, गोपाल नगर, रघुनाथ नगर, गांधी नगर, सागर पब्लिक स्कूल, रॉयल होम्स, मित्तल कॉलेज, राजेंद्र नगर, द्वारका नगर, बागली, बावड़िया खुर्द एवं आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई नहीं होगी।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us