भोपाल में इंटरनेशनल मेंस-डे पर सेलिब्रेशन: बोट क्लब पर बैंड की प्रस्तुति; भाई वेलफेयर सोसाइटी ने किया आयोजन

[ad_1]

भोपाल6 घंटे पहले

इंटरनेशनल मेंस-डे पर भोपाल में भाई वेलफेयर सोसायटी ने अनूठे तरीके से सेलिब्रेशन किया। बोट क्लब में पुलिस बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी। दो घंटे तक संगीत कार्यक्रम कर मेंस-डे को सेलिब्रेट किया।

भोपाल में डिवोर्स सेलिब्रेशन पार्टी मनाने की तैयारी से सुर्खियों में आए आयोजकों ने शाम को दो घंटे तक पुरुषों के मनोरंजन के लिए संगीत प्रस्तुतियां दी। सबसे पहले शाम 5 बजे से बैंड पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इसके बाद पुरुषों कुछ आसान और दिलचस्प सवाल पूछकर उनको सही जवाब देने पर सम्मानित भी किया। सोसायटी के अध्यक्ष जकी अहमद ने बताया कि इससे पहले सुबह नगर निगम की कचरा गाड़ी के कर्मचारियों का सम्मान किया गया। शाम को दो घंटे पुरुषों के जीवन में मधुराता एवं मनोरंजन के लिए बैंड की प्रस्तुति हुई।

सिटी बसें फ्री करने की मांग भी कर चुके
इससे पहले सोसायटी मेंस-डे पर सिटी बसों को पुरुषों के लिए फ्री करने की मांग भी उठा चुकी है। साथ ही पुरुषों से जुड़ी बिमारियों के इलाज के लिए भी योजनाएं चलाने की मांग की गई। आयोजकों का कहना था कि रक्षाबंधन और विमेंस डे पर भोपाल में महिलाओं की बसें फ्री रहती हैं, इसलिए पुरुषों के लिए भी एक दिन बसें फ्री चलनी चाहिए। हालांकि, यह मांग पूरी नहीं हुई।

सितंबर में जश्न मनाने की तैयारियों से सुर्खियों में आए थे
बता दें कि भोपाल में तलाकशुदा पति अपने तलाक का जश्न मनाने की तैयारी में थे। सितंबर में बाकायदा डिवोर्स पार्टी रखी गई थी जहां पति, पत्नियों से अलग होने की खुशी को सेलिब्रेट करने वाले थे। इस पार्टी में लोगों को बुलाने के लिए शादी की तरह ही कार्ड तक बांटे गए थे। करीब 200 लोगों को शामिल करने का प्लान था, लेकिन हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद यह कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था।
कार्यक्रम में जयमाला विसर्जन, सद्बुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ, बारात वापसी, पुरुष संगीत, मानव सम्मान में कार्य करने के लिए सात कदम और सात प्रतिज्ञा भी ली जाना थी। संस्कृति बचाओ मंच ने विवाह विच्छेद समारोह पर अपनी आपत्ति जताई थी। इसके बाद आयोजकों को यह आयोजन निरस्त करना पड़ा था।

साल 2014 में हुई सोसायटी की शुरुआत
अध्यक्ष जकी अहमद ने बताया कि भाई वेलफेयर सोसायटी की शुरुआत 2014 में हुई थी। संस्थान ने प्रताड़ित पुरुषों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। कोशिश रहती है कि पीड़ित डिप्रेशन का शिकार होकर खुदकुशी जैसे कदम ना उठाए। इसके अलावा पुरुषों के सम्मान में कई आयोजन किए जाते हैं। इस बार 19 नवंबर को पुरुषों के लिए बसों में फ्री सफर करने की मांग उठाई गई है।
यह भी पढ़ें…

भोपाल में होने वाला तलाकशुदा लोगों का डिवोर्स सेलिब्रेशन कार्यक्रम निरस्त हो गया है। दरअसल, अपने आप में अनोखा ये आयोजन विवादों में घिर गया था। संस्कृति बचाओ मंच ने भी इसका विरोध किया था और चेतावनी दी थी। जिसके बाद आयोजकों ने कार्यक्रम नहीं करने का फैसला लिया। बता दें कि भाई वेलफेयर सोसायटी ने विवाह विच्छेद समारोह का आयोजन रखा था, जो 18 सितंबर को होने वाला था। यह भी पढ़े

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button