भोपाल में अब फिल्म-वेब सीरीज की बैक टू बैक शूटिंग: अक्टूबर से शुरू होगी ‘बुलबुल मैरिज हॉल’ और ‘रहे इश्क’ की शूटिंग, दिसंबर तक एमपी में 10 से अधिक फिल्म और वेब सीरीज

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Shooting Of ‘Bulbul Marriage Hall’ And ‘Rahe Ishq’ Will Start In Bhopal From October, More Than 10 Films And Web Series In MP By December
भोपाल39 मिनट पहले
झीलों की नगरी भोपाल में वाईपी रोड से आते ही ‘वेलकम टू द सिटी ऑफ लेक्स’ की सुन्दरता देखते बनती है। शहर की नेचुरल ब्यूटी के कारण अब भोपाल फिल्म और वेबसीरीज की शूटिंग्स के लिए बॉलीवुड की पहली पसंद बनते जा रहा है। एमपी में अब तक 150 से ज्यादा फिल्में और वेब सीरीज की शूटिंग्स हो चुकी हैं। फिल्मों की शूटिंग को प्रमोट करने के लिए गवर्नमेंट प्रोडूसर को कई फायदे भी दे रही हैं। हाल ही में, राजधानी के डीबी मॉल और जेके हॉस्पिटल में डिज्नी हॉटस्टार में आने वाली वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ की शूटिंग हुई है। इस सीरीज में सभी लोकेशन भोपाल की हैं। सीरीज में जीनत तमान, किरण कुमार के अलावा अनिल कपूर जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं। उसके पहले यहां अभिनेता रघुबीर यादव ने फिल्म हरि ओम की शूटिंग कंप्लीट की है। इस फिल्म के सीनस को भी पूराने भोपाल में शूट किया गया है।
अक्टूबर में होगी 2 फिल्मों की शूटिंग
शहर में प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों ने बताया की इस महीने यानि अक्टूबर में फिल्म ‘बुलबुल मैरिज हॉल’ और ‘रहे इश्क’ की शूटिंग की जाएगी। प्रतीक गांधी और ऋचा चड्ढा की वेब सीरीज ‘ग्रेट इंडियन मर्डर 2’ की शूटिंग होने वाली है, जिसमें रघुबीर यादव भी हैं। जानकारी के मुताबिक, एमपी में 2022 के अंत तक 10 से अधिक फिल्म, वेब सीरीज को शूट किए जाएंगे।
सेलेब्रिटी जो आएंगे भोपाल
इन सभी शूटिंग्स के चलते कई सेलेब्रिटी भी भोपाल का रुख करेंगे। इन सेलेब्रिटी की लिस्ट में पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, अली फजल और डेजी शाह, श्रेयस तलपड़े, उर्मिला मातोंडकर जैसे सेलेब्स शामिल हैं।

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा
फिल्म प्रोडूसर – डायरेक्टर को लुभा रहा एमपी
नेचुरल लोकेशन के कारण एमपी में भोपाल, इंदौर, रायसेन, ओरछा, चंदेरी, पचमढ़ी, महेश्वर, मांडू, ग्वालियर, जबलपुर, पन्ना नेशनल पार्क और बैतूल में फिल्म मेकर्स शूटिंग करना पसंद कर रहे हैं।
हॉलीवुड में भी छाया भोपाल
14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘शांताराम’ में भी कई लोकेशन भोपाल के दिखाए गए हैं। इस फिल्म में भोपाल के एक्टर नमन सोनी ने भी पायलट का करैक्टर प्ले किया है। नमन ने बताया की शूटिंग के लिए मुंबई के बाद अब डायरेक्टर भोपाल को फर्स्ट प्रेफेरंस दे रहे हैं।

अली फजल भी जल्द आयंगे भोपाल
इन फिल्मों की शूटिंग भोपाल में
राजधानी में राज कुमार संतोषी के निर्देशन में ‘गांधी वर्सेस गोडसे’ को शूट किया गया है। वहीं नवाजुद्दीन और अवनीत कौर की फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’, गौहर खान की वेब सीरीज ‘शिक्षा मंडल’, हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘महारानी-2’, अक्षय कुमार और इमरान की फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग भोपाल और आसपास की लोकेशन पर शूट हुई हैं।
पिछले 15 साल में राजधानी में हुई 382 प्रोजेक्ट की शूटिंग
एमपी टूरिज्म के 15 साल में 382 फिल्म प्रोजेक्ट भोपाल में शूट हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में फिल्म शूटिंग की शुरुआत 1968 में बुधनी में फिल्म नया दौर की शूटिंग से शुरू हुई थी। फिल्म सेल में अभी 319 फिल्मों के सिनेमा निर्माताओं की तरफ से शूटिंग एप्लीकेशन आ चुकी है। जिसमें से अब तक 186 फिल्म निर्माताओं को शूटिंग की परमिशन मिल चुकी है।
एक फिल्म कई को बिजनस
पिछले 15 सालों से लाइन प्रोडक्शन का काम देख रहे सय्यद जावेद अली ने बताया यह साल भोपाल में सिनेमा और शूटिंग के मामले में काफी अच्छा रहा है। अभी करीब 29 फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और 27 पाइप लाइन में है। इनका शूट अब शुरू हो जाएगा। भोपाल को इन शूटिंग से होने वाले फायदों के बात करें तो यह कहा जा सकता है कि एक फिल्म की शूटिंग से करीब 27 अलग सेक्टर को बिजनेस मिलता है।

उर्मिला मातोंडकर की भी शूटिंग होगी भोपाल में
Source link