भोपाल मार्केट में नवरात्रि स्पेशल ज्वेलरी: नवरात्रि आउटफिट में माइथोलॉजी पेंडेंट वाली ज्वेलरी की डिमांड, गरबा पेंटेड ज्वेलरी भी स्पेशल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Mythology Pendant Jewelery Is In Demand In Navratri Outfits, Garba Painted Jewelery Is Also Special

भोपाल44 मिनट पहले

नवरात्रि के त्यौहार में कुछ ही दिन बाकी हैं। इसी के साथ गरबे और डांडिया का भी मौसम आ चुका है। अगर आपने गरबे के लिए ड्रेस सिलेक्ट कर लिया है, तो उसके साथ ऑक्सिडाइज्‍ड ज्‍वेलरी सेट परफेक्ट मैच होगा। गरबा की ड्रेस के साथ इस साल मैटेलिक ऑक्सिडाइज्‍ड ज्‍वेलरी की मार्केट में काफी वैराइटी आई हैं। इनमें नेकलेस, चोकर, ईयररिंग्‍स और बैंगल्‍स हैं, जो आपके लुक को इन्‍हांस करेंगे। यह ज्‍वेलरी सेट लहंगा, साड़ी, सूट या वेस्‍टर्न ड्रेस पर भी काफी ब्यूटीफुल लुक देगा।

ऑल आउटफिट ज्वेलरी

मल्‍टीकलर स्‍टोन के साथ की ज्वेलरी मार्केट में अवेलेबल है। लाइट वेट होने से इन्हें आसानी से वियर किया जा सकता है। इनके सेट को किसी भी कलर के आउटफिट के साथ मैच कर पहना जा सकता है।

वेस्टर्न आउटफिट पर भी खास

वेस्टर्न ऑउटफिट पर भी खास

वेस्टर्न ऑउटफिट पर भी खास

वेस्टर्न आउटफिट के साथ मैच करने के लिए मेटल नेकलेस आपको क्लासी लुक देगा। इसकी खासियत हाई क्वालिटी पॉलिश है, जो की लॉन्‍ग लास्‍टिंग है।

पूजन स्पेशल माइथोलॉजी ज्वेलरी

पूजन स्पेशल माइथोलॉजी ज्वेलरी

पूजन स्पेशल माइथोलॉजी ज्वेलरी

अगर आप दुर्गा पूजा के लिए रेडी हो रहीं है तो पूजन स्पेशल माइथोलॉजी ज्वेलरी आपके लिए खास है। मार्केट में ऐसे पेंडेंट वाले पीस आए हैं, जिनमें माइथोलॉजी की झलक देखने को मिलेगी। इस तरह की ज्वेलरी से आपका लुक डिफरेंट होगा।

गरबा प्रिंट ज्वेलरी

गरबा प्रिंट ज्वेलरी

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button