भोपाल पुलिस ने पेश की मिसाल: भिलखिरिया थाने के सिपाहियों ने लौटाया लाख रुपए के सामान से भरा बैग, थाने बुलाकर किया सुपुर्द

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Soldiers Of Bhilkhiria Police Station Returned The Bag Full Of Goods Worth Lakhs, Called The Police Station And Handed It Over

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भिलखिरिया इलाके में गश्त के दौरान सिपाहियों को लाख रुपए के सामान से भरा हुआ बैग मिला। सिपाहियों ने अज्ञात बैग की सूचना थाने पर दी। मौके पर पहुंची टीम ने बैग की तलाशी ली तो उसमें लैपटॉप, नगद के साथ कुछ जरूरी कागज मिले। सूचना के आधार पर पुलिस थानों की टीम ने बैग मालिक का पता किया। पुलिस ने सूचना देकर बैग मालिक को उसका बैग सुपुर्द किया।

थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी ने बताया 13 नवंबर को आरक्षक रामवीर और धर्मेंद्र तिवारी गश्त पर थे। गश्त के दौरान बायपास रोड किनारे एक काले रंग का लावारिस बैग मिला। जिस पर ACER लिखा हुआ था। आरक्षकों ने थाने पर पर सूचना दी। इसके बाद तुरंत कंट्रोल रूम भोपाल और बाकी थानों में सूचना दी गई। बैग चेक करने पर उसमें एक एसर कंपनी का लैपटॉप, 20 हजार की कीमत का सैमसंग मोबाइल, एसबीआई, आईडीएफसी, आरबीएल, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक एक्सिस बैंक, इंडियन बैंक आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड सहित 80 हजार सामान तथा ब्लैंक बैंक चेक मिला। बैग के बारे में पता लगाने पर पता चला कि सेक्टर-42 विंध्या नगर सी ब्लॉक फेस अवधपुरी के रहने वाले देवेंद्र सिंह (30) पुत्र कमल किशोर ने अशोका गार्डेन थाने में 7 नवंबर को बैग खोने की रिपोर्ट लिखाई थी। फरियादी की शिकायत के अनुसार सामान मिलाने पर सही मिला। इसके बाद आवेदक को बिलखिरिया थाने बुलाकर बैग सुपुर्द किया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button