भोपाल टुडे-27 सितम्बर, आपके काम की हर जानकारी: भोपाल में इस नवरात्रि इलेक्ट्रॉनिक्स में ऑफर, त्यौहार में शुरू हो रहीं कई स्पेशल ट्रेन; जानें कहां क्या

[ad_1]
- भोपाल के 30 इलाकों में कल बिजली कटौती:मंदाकनी कॉलोनी, सर्व-धर्म, सांईनाथ, हाउसिंग सोसायटी में 6 घंटे सप्लाई नहीं: राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में 27 सितंबर को 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। मंदाकनी कॉलोनी, सर्व-धर्म कॉलोनी, महाबली नगर, सांईनाथ कॉलोनी, शान-ए-फिजा, एमपीईबी कॉलोनी, रॉयल अपार्टमेंट, जैन मंदिर, कोहेफिजा हाउसिंग बोर्ड, शक्तिनगर-ए, बी और सी सेक्टर, 4ए, 4बी और 4सी, पंचवटी, दशहरा मैदान सेक्टर-2, पुलिस कांट्रोल रूम, अभिनव होम्स, वैभव होम्स, जनकपुरी, नारायण गुरु हाउसिंग सोसायटी, सागर लेक व्यू, जानकी रेसीडेंसी, फॉरच्यून स्टेट, शालीमार पार्क एवं आसपास का क्षेत्र।
रानी कमलापति स्टेशन -रीवा के बीच दोनों और से दुर्गा पूजा के लिए 4 स्पेशल ट्रेन 30 सितम्बर से: रेल प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए चार स्पेशल ट्रैन चलाई जाएगी।
- ट्रैन नंबर 02189 रानी कमलापति -रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 30 सितम्बर को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10:15 बजे रवाना होगी। यह सुबह 7 :20 बजे रीवा पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 02190 रीवा रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 1 अक्टूबर को रीवा स्टेशन से शाम 6 :50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 4 :30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्ट्रेन नंबर 02177 रानी कमलापति रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 9 अक्टूबर को रानी कमलापति से रवाना होगी और दोपहर 3 पहुंचेगी।
- ट्रैन नंबर 02190 रीवा रानी कमलापति सुपरफास्ट 9 अक्टूबर को रीवा से शाम 6 :50 बजे रवाना होगी, जो सुबह 44 :30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
Source link
Follow Us