भोपाल टुडे-25 सितंबर, आपके काम की हर जानकारी: भोपाल में आज प्ले ‘बंटवारा’, MPPSC में निकली कई वैकेंसी, ओपन माइक – जूनून-4.0, बिट्टन मार्केट सेल का आखिरी दिन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Play ‘Partwara’ In Bhopal Today, Many Vacancies In MPPSC, Open Mic Junoon 4.0, Last Day Of Bittan Market Sale

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
यहां गुजारिए सुकून के पल (कल्चरल इवेंट्स)
  • प्ले: बंटवारा: शाम 4 बजे से, पराग दुबे ने डायरेक्ट किया है जिसमें आजादी के दर्द को दिखाया गया है। एंट्री: टिकट bookmyshow. स्थान: रीजनल साइंस सेंटर।
  • ओपन माइक – जूनून 4: दोपहर 2 बजे से, स्टैंड अप कॉमेडी, पोएट्री, सिंगिंग, मिमिक्री, रैपिंग, बीट बॉक्सिंग, स्टोरी टेलिंग जैसे टैलेंट की परफॉरमेंस। स्थान: wtf कैफे, एमपी नगर। एंट्री फ्री।

मेला /एग्जीबिशन

  • आर्ट एग्जीबिशन: सुबह 11 बजे से शाम के 7 बजे तक,भील समुदाय के युवा चित्रकार सुभाष अमलियार के चित्रों की प्रदर्शनी। एंट्री :20 रुपए। स्थान :ट्राइबल म्यूजियम।

आपके लिए ऑफर
  • उमंग शॉपिंग महोत्सव: दोपहर 12 से रात 9 बजे तक, कई तरह के प्रोडक्ट्स में 50% तक ऑफ दिया जा रहा है। स्थान: बिट्टन मार्केट ग्राउंड।
  • वर्ल्ड टूरिज्म डे पर MP में ऑफर: विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की सभी होटल्स और रिसॉर्ट्स में ठहरने (Stay) एवं फूड (Food) पर 27 सितंबर 2022 को फ्लैट 20% डिस्काउंट दिया जाएगा। यह डिस्काउंट राजधानी में होटल पलाश रेसीडेंसी और लेक-व्यू सहित नेशनल पार्क और जंगल में स्थित होटल्स और रिसॉर्ट पर भी लागू होगा। पूरी खबर यहां देखें

स्टूडेंट / जॉब अपडेट
  • MPPSC ने निकाली वैकेंसी: 477 रिक्त पद भरे जाएंगे, UPSC, BHEL और AAI में भी निकली वैकेंसी; जानिए डिटेल्स… पूरी जानकारी यहां देखें
  • उच्च शिक्षा विभाग का यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को फरमान, सभी ऑनर्स कोर्स सामान्य में बदलें​​​​​​​: उच्च शिक्षा विभाग ने यूनिवर्सिटी तथा कॉलेजों को फरमान जारी किया है कि तत्काल सभी ऑनर्स कोर्स को सामान्य में परिवर्तित करें। यानी उनके आगे प्लेन कोर्स लिखें। छात्रों को इसकी जानकारी दें। यह प्रक्रिया इसी माह पूरी की जाएगी। विभाग ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में ऑनर्स कोर्स को खत्म किया जा चुका है।​​​​​​​पूरी खबर यहां देखें ,,
सुविधाएं जो आपसे सीधे जुड़ीं हैं
  • भोपाल होकर सूबेदारगंज से सिकंदराबाद के बीच विशेष ट्रेन चलेगी: भोपाल रेल यात्रियों के लिए तीन तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। इसमें नवरात्रि पर्व के अवसर पर मैहर में आयोजित होने वाले मां शारदा नवरात्रि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 8 जोड़ी गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर 26 सितंबर से 9 अक्टूबर तक 5 मिनट का हॉल्ट दिया किया गया है।​​​​​​​ पूरी खबर यहां देखें ..
वेदर अपडेट
  • मौसम साफ: अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम 22°C तक रहेगा।

अगर आप भी कोई ऑफर, इवेंट, जॉब अपडेट, कैंप, काम की जानकारी या यूटिलिटी से जुड़ी खबर शेयर करना चाहते हैं तो इस नंबर पर भेजें 8815108484

DB भोपाल टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button