भोपाल टुडे-24 नवंबर, आपके काम की हर जानकारी: गौहर महल में शुरू हो रहा ‘पॉटर मार्केट’, 8 लाख की आबादी को नहीं मिलेगा पानी; जानें कहां क्या

[ad_1]
बिजली कटौती:
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक हेमू कलानी, स्काय ड्रीम, बसंत विहार, नीरज नगर, प्रियदर्शनी प्लाजा, रोहित नगर, रघुनाथ नगर, कम्फर्ट इनक्लेव, फॉरच्यून सिग्नेचर, श्रीराम हाईट, स्टार एवेन्यू, रूद्राक्ष पार्क एवं आसपास के इलाकों में मेंटेनेंस होगा। इसके चलते बिजली की सप्लाई नहीं होगी।
पानी सप्लाई नहीं होगा:
- कोलार फिल्टर प्लांट में बिजली सप्लाई प्रभावित होने के कारण गुरुवार को करीब 8 लाख आबादी को पानी सप्लाई नहीं होगा। बुधवार को सुबह सवा दस बजे से शाम सवा पांच के बीच यहां तीन बार बिजली गुल हो गई। बिजली कंपनी का कहना है कि कोलार प्लांट तक की हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट था और प्लांट में लगे ट्रांसफार्मर का जंपर भी खराब हो गया था। पूरी खबर यहां देखें
Source link
Follow Us