भोपाल टुडे-19 अक्टूबर, आपके काम की हर जानकारी: रविंद्र भवन में फूड फेस्टिवल, गौहर महल में दीपोत्सव मेला; बिजली कटौती; जानें कहां क्या

[ad_1]
बिजली कटौती:
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक: सीआई कॉलोनी, चर्च रोड, आम वाली मस्जिद एरिया, काजी हाउस, नूर महल, लखेरापुरा, रेतघाट, अलीगंज, सिंधी मार्केट, एमराल्ड कॉलोनी, अमराई, बाग सेवनिया, पिपलिया पेंदे खां, पंजाबी बाग, गुरुनानकपुरा, बाग फरत अफजा, ऐशबाग, जनता क्वार्टर, सस्ता भंडार, समरिद्धी कैम्पस, ललिता नगर, अंकित परिसर, चिनार कॉलोनी, लिबर्टी कॉलोनी एवं आसपास के इलाकों में बिजली कटौती होगी।
- शाम 4 से 6 बजे तक: इमलिया, देरीकलां, रतनपुर और आसपास के एरियों में सप्लाई बंद रहेगी।
दीपावली स्पेशल ट्रेन:
-
रेलवे ने दीपावली के बाद भी 37 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें और बढ़ाने का निर्णय लिया: यह ट्रेनें 15 नवंबर तक बढ़ाई जाएंगी, जिससे देवउठनी ग्यारस सहित अन्य त्योहारों पर लोगों को सुविधा हो सके। इनमें से 6 जोड़ी गाड़ियां रानी कमलापति और भोपाल स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएंगी।
प्रतापगढ़, जम्मू, सिकंदराबाद, अहमदाबाद समेत कुछ स्थानों के लिए चलने वाली ट्रेनें यहां से गुजरेंगी। वहीं, दो जोड़ी ट्रेनों को संत हिरदाराराम नगर स्टेशन पर हाल्ट दिया जाएगा, जिससे भोपाल स्टेशन का लोड कुछ कम किया जा सके। पूरी खबर यहां पढ़ें
Source link
Follow Us