भोपाल के युवक ने नर्मदा में लगाई छलांग: मछुआरें और पुलिस ने बचाया, जानिए…क्यों की सुसाइड की कोशिश

[ad_1]
नर्मदापुरमएक घंटा पहले
युवक को बचाकर नर्मदा किनारे पर रखा।
नर्मदापुरम में बुदनी रोड पर खर्राघाट पुल से भोपाल के 24 साल के युवक ने छलांग लगाकर सुसाइड की कोशिश की। घटना सोमवार देर शाम की है। 20 दिन पहले से घर से निकला था। रुपए के बड़े लेनदेन व कर्ज से परेशान होकर उसने पुल से कूद जान देने की कोशिश की। नदी में कूदने के बाद युवक पानी में बहता हुए टापू के पास चला गया। मछुआरों ने युवक को देख लिया। उसे बचाकर नदी किनारे लाएं और डॉयल 100 को सूचना दी। कोतवाली थाने के प्रधानआरक्षक दिलीप चौरे, मनोज दायमा ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवक प्रवीण मंगलानी निवासी एचवार्ड बैरागढ़ भोपाल है। गिरने से उसकी कमर में दर्द बना हुआ है। रात 11 बजे उसके भाई मोहित नर्मदापुरम पहुंचे।

आखिर क्यों की सुसाइड की कोशिश…युवक प्रवीण की जुबानी
मैं अपने दोस्त आदित्य सिंह परिहार मेरा दोस्त है। उसके साथ मेरा बिजनेस था। मैं लॉटरी भरने का काम करता था। मेरा उससे 5,6 लाख रुपए का लेनदेन था। उसने लॉटरी अचानक बंद कर दी। आदित्य ने कपड़े की दुकान खोल ली। उसने मुझे रुपए नहीं दिए। मेरे पिता के देहांत और भाई के एक्सीडेंट के समय भी उसने रुपए नहीं दिए। घाटा होने पर मैंने बिजनेस बंद किया और आदित्या की दुकान पर काम करने लगा। कुछ समय पहले उसने मुझे 50 हजार रुपए दिए थे। वाे मुझसे मांग रहा था, मैंने उसे कह दिया कि मेरे भी 5,6 लाख रुपए तुम 5 साल से दे नहीं रहे। वो 50 हजार रुपए के लिए मुझ पर दवाब बना रहा। मेरे घर वाले भी उसका ही सपोर्ट कर रहे। इसलिए मैं 20 दिन घर से निकाला। अपने दोस्तों के साथ केदारनाथ गया। दो पहले ही हम वापस लौटे। मैं अकेला इटारसी आया। स्टेशन पर ही ठहलते रहा। सोमवार शाम को मैं इटारसी से नर्मदापुरम(होशंगाबाद) आया। स्टेशन से पैदल रेलवे पुल तक पहुंचा और पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगा दी।
Source link