भोपाल के छोला में बड़ा हादसा टला: झुग्गी में रखे दो गैस सिलेंडरों में आग, जलते हुए ही बाहर फेंके; काबू करने लोग दौड़े

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Fire In Two Gas Cylinders Kept In The Slum, Throw It Out Only After Burning; People Rushed To Control
भोपाल19 मिनट पहले
राजधानी भोपाल के छोला इलाके में रात में बड़ा हादसा टल गया। एक झुग्गी में रखे दो गैस सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते झुग्गी से आग की लपटें उठने लगी। फायरकर्मियों ने जैसे-तैसे मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के लिए लोग भी दौड़ पड़े और घरों में रखे पानी से आग बुझाई।
छोला में रेल पटरी किनारे बस्ती है। जहां की एक झुग्गी में अचानक आग लग गई, जिसने पास की झुग्गी को भी चपेट में ले लिया। फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया, दोनों तरफ रेलवे फाटक बंद होने से दमकलें मौके पर पहुंच नहीं पा रही थी। इसके चलते फायर ब्रिगेड बुलेट से पहुंचकर फायर इंगस्टिब्यूसर की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया गया। आग बढ़ती देख फायर ब्रिगेड टीम ने पुलिस और रहवासियों की मदद से घरों में पाइप लगाकर आग पर काबू पाया।

रेलवे गेट बंद होने और अंडरब्रिज के नीचे से दमकलें नहीं गुजर पाई। इस कारण आसपास के रहवासी अपने घरों से पानी लेकर पहुंचे और आग बुझाई।
जलते सिलेंडर को बाहर निकाला
फायर फाइटर यादव ने बताया, झुग्गी से आग की लपटें निकल रही थीं। जैसे-तैसे कर्मचारी अंदर पहुंचे और जलते हुए दो गैस सिलेंडर बाहर निकाले। बड़ा हादसा होने से पहले आग बुझा दी गई। इलाके में लाइन से कई झुग्गियां हैं। यदि आग बढ़ती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फायर मैन विशाल कनोजिया, मुन्ना सिंह चौहान और थाना छोला पुलिस भी मौजूद थी।

छोला इलाके में लगी आग को बुझाते लोग।
अंडरब्रिज से निकल नहीं पाई दमकलें
आग बुझाने के लिए दमकलें तो समय पर पहुंच गई, लेकिन दोनों रेलवे फाटक बंद थे। इस कारण वह मौके पर पहुंच पाई गई। दूसरी ओर, अंडरब्रिज से दमकलें निकल नहीं पाई। फायर फाइटर यादव ने बताया, पटरियों के ऊपर से पाइप गुजारने का सोचा था, लेकिन एक के बाद एक ट्रेनें गुजरने से पाइप कट सकते थे। इसलिए फायर ब्रिगेड बुलेट मौके पर पहुंचाई गई। आगजनी की घटना से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सामान जलकर राख हो गया।
Source link