भोपाल कलेक्टर ने गांव में 30 मिनट लगाई झाडू: बच्चों से कहा- न गंदगी करें, न करने दें; जिपं CEO भी रहे साथ

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • DM Kept Sweeping For 30 Minutes, Told The Children Don’t Mess Up, Don’t Let It; Zip CEO Was Also With

भोपाल26 मिनट पहले

भोपाल से 25 किलोमीटर दूर फंदा गांव में स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर अविनाश लवानिया ने झाड़ू थाम ली। उन्होंने बाजार और गलियों में करीब 30 मिनट तक झाड़ू लगाई। जिपं सीईओ ऋतुराज सिंह भी साथ थे। कलेक्टर और जिपं सीईओ ने बच्चों से कहा कि वे न तो गांव में गंदगी करें और न ही किसी को करने दें। यदि कोई गंदगी करते हुए मिलें तो उसे टोकें। नहीं माने तो सरपंच या तहसील ऑफिस में शिकायत कर दें।

कलेक्टर-सीईओ स्वच्छता पखवाड़े के तहत फंदा पहुंचे थे। कलेक्टर ने कहा- स्वच्छता बनाए रखने के लिए हमें मानसिकता बनानी होगी और इसे प्रतिदिन अपने दिनचर्या में अपनाने की जरूरत होगी। ग्रामीण यह ठान लें कि अनुशासन में रहकर जिस प्रकार हम अपने घर में सफाई रखते हैं, उसी प्रकार हमारे गांव में भी सफाई रखी जाए जिससे हमारा स्वच्छता अभियान सफल होगा।

उन्होंने नागरिकों से पूछा कि आपके यहां कचरा गाड़ी आ रही हैं या नहीं? आप उस कचरा गाड़ी में अपना कचरा जरूर डाले। उन्होंने कहा, आपका गांव स्वच्छ रहेगा तो आपका मन-तन भी स्वच्छ रहेंगे और गांव में कोई अस्वस्थ नहीं होगा। न कोई बीमारी फैलेंगी।

फंदा में झाड़ू लगाते कलेक्टर अविनाश लवानिया, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह एवं अन्य।

फंदा में झाड़ू लगाते कलेक्टर अविनाश लवानिया, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह एवं अन्य।

बच्चों के साथ निकाली रैली
जिपं के मीडिया प्रभारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया, कलेक्टर और सीईओ ने बच्चों के साथ रैली भी निकाली। यह रैली पूरे गांव से गुजरी। सीईओ सिंह ने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने के लिए हमें रोज आदत डालना होगी कि हम प्रतिदिन अपने गांव और घर की सफाई करें। केवल स्वच्छता अभियान के दिन ही हम स्वच्छता करें, ऐसा नहीं होना चाहिए। हमारा गांव स्वच्छ होगा तो जिला भी स्वच्छ होगा और प्रदेश भी स्वच्छ होगा। जनपद अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ आरके वर्मा, जनपद सीईओ उपेंद्र सिंह सेंगर, सरपंच वर्षा सोलंकी भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता रखने की सीख भी दी गई। गांव में भोपाल के स्वच्छता कार्य से जुड़े सैफुउद्दीन भाई भी पहुंचे।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता रखने की सीख भी दी गई। गांव में भोपाल के स्वच्छता कार्य से जुड़े सैफुउद्दीन भाई भी पहुंचे।

पहले दिन 50 टन कचरा निकला
पखवाड़े के पहले दिन जिले की कुल 222 ग्राम पंचायतों में 395 परंपरागत कचरे के स्थानों का चिंह्नित किया गया। इस दिन करीब 50 टन कचरा निकला। जिसकी छंटनी भी कराई गई। सहायक परियोजना अधिकारी श्रीवास्तव ने बताया, सबसे ज्यादा गीला और सूखा कचरा निकला। वहीं, 3482 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा निकला।

पखवाड़े के तहत पहले दिन जिलेभर से करीब 50 टन सूखा-गीला और प्लास्टिक का कचरा निकला।

पखवाड़े के तहत पहले दिन जिलेभर से करीब 50 टन सूखा-गीला और प्लास्टिक का कचरा निकला।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button