भोपाल-इटारसी के बीच रेलवे ट्रैफिक बाधित: पंजाब मेल, राजकोट, जनशताब्दी सहित कई ट्रेन एक घंटे तक रोकी

[ad_1]

नर्मदापुरम4 घंटे पहले

भोपाल-इटारसी के बीच नर्मदापुरम में रेलवे फाटक के पास ओएचई तार में तकनीकी समस्या आ गई। जिससे रेलवे का ट्रैफिक रोका गया। करीब एक घंटे तक भोपाल से इटारसी जाने वाला रेलवे ट्रैफिक बंद रहा। इटारसी से नर्मदापुरम आने वाली ट्रेनों के ट्रैफिक पर भी इसका असर हुआ। पंजाब मेल, जनशताब्दी, गोंडवाना, राजकोट एक्सप्रेस सहित करीब 7 से 8 ट्रेनों को रसूलिया रेलवे फाटक, पवारखेड़ा, नर्मदापुरम, इटारसी, बुदनी में खड़े करना पड़ा। पंजाबमेल, गोंडवाना, राजकोट एक्सप्रेस को रास्ते में अंधेरे में खड़े रखने से यात्रियों को एक घंटे परेशान होना पड़ा। शाम 7.15बजे से समस्या में सुधार होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। इधर रसूलिया रेलवे फाटक बंद किया गया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। रेलवे फाटक पर सैकड़ों वाहन चालक परेशान हो रहे है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक रसूलिया रेलवे फाटक के ऊपर ही ओएचई तार में कोई समस्या आई थी। जिस कारण से 6.15 बजे से 7.15बजे तक ट्रैफिक रोका गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button