भोजशाला की प्रतिमा को लेकर CM का बयान: पुन स्थापित होगी वाग्देवी की प्रतिमा, भोज उत्सव समिति ने जश्न मनाया-पटाखे फोड़े

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Vagdevi’s Statue Will Be Restored, Bhoj Utsav Committee Celebrated Bursting Crackers
धार20 मिनट पहले
धार की भोजशाला एक बार फिर चर्चाओं में आ चुकी हैं। इस मर्तबा भोजशाला में मां वाग्देवी की प्रतिमा फिर से स्थापित करने की बात की जा रही है। जिसे लेकर अब प्रयास शुरु होंगे। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही है। प्रतिमा के लिए प्रयास शुरू होंगे।
इस बात की जानकारी शनिवार दोपहर के समय धार भोज उत्सव समिति को मिली, जिसके बाद पदाधिकारी सहित हिंदू समाज के लोग सब्जी मंडी स्थित ज्योति मंदिर पर एकत्रित हुए। जिसके बाद भगवा ध्वज हाथों में लेकर भोजशाला के गेट पर पहुंचे, जहां हिंदू समाज के लोगों द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई है। इस दौरान महिलाओं ने ढोल व ताशे की आवाज पर नृत्य भी किया व मां वाग्देवी के जयकारे भी लगाए है। हालांकि हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि घोषणा से काम नहीं चलेगा, इस ओर अब सार्थक प्रयास किए जाए, तब ही समाज के लोगों में खुशी होगी।
दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार सुबह इंदौर पहुंचे थे, यहां डेली कॉलेज के यूथ फेस्टिवल में सीएम शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सीएम चौहान ने मंच से कहा कि ब्रिटेन से से वाग्देवी की प्रतिमा भारत लाई जाएगी। सीएम ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं। कि यह पहल शुरु की जा रही हैं। ऐसे में पूरी संभावना बन रही है कि अगले विधानसभा चुनाव के पहले कभी भी यह प्रतिमा मध्य प्रदेश में लाई जा सकती है। इंदौर में हुए संबोधन के बाद सीएम की भोजशाला को लेकर दी गई, प्रतिक्रियाओं के चलते धार में दीपावली जैसा जश्न शुरु हो गया है। भोज उत्सव समिति के पदाधिकारियों सहित हिंदू समाज के लोगों ने पुलिस चौकी के पास पटाखे जलाकर जश्न मनाया व जमकर आतिशबाजी करते हुए बधाई भी दी है। इस दौरान एक दूसरे का मुंह भी मीठा कराया।


धार में होनी थी घोषणा
दीपावली जैसा त्यौहार मनाकर खुशियां जाहिर करते हुए भोज उत्सव समिति के महामंत्री हेमंत दौराया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जो घोषणा की गई हैं, उसका स्वागत धार की समिति करती है। पिछले 15 सालों में सीएम कई मर्तबा धार आए, इसके बावजूद धार में कोई बात नहीं कही। इस प्रकार की घोषणा सीएम को धार में किसी मंच से करना चाहिए थी, जिससे हिंदुओं में हर्ष की अपार अनुभूति होती। हिंदू समाज की मांग वर्षों पुरानी हैं, कि भोजशाला की मुक्ति हो तथा मां वाग्देवी की प्रतिमा स्थापित होने के साथ गौरव की पुनर्स्थापना हो। इसके के लिए घोषणा से काम नहीं चलेगा, इस ओर सार्थक पहल हो तथा त्वरीत कार्यवाही की जाए। वहीं प्रदेश के सीएम केंद्र सरकार को अपना एक पूरा मांग पत्र तैयार कर सौंपे, जिससे पहल आगे बढे। विधानसभा चुनाव को लेकर अगर कोई बात कही हैं, तो राजनीति से प्रेरित होकर बात कहना उचित नहीं है। अगर दिल से प्रतिमा को लाने की बात कही हैं, तो वास्तव में त्वरित कार्रवाई शुरू होने के साथ ही समय सीमा तय की जाए।
Source link