भैंस और ट्यूब के सहारे पार कर रहे नदी: ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार, कलेक्टर बोले- पुल की लागत का आकलन कराएंगे

[ad_1]

शिवपुरी6 घंटे पहले

शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील में उमरीकला,कनेरा, कनेरी के ग्रामीणों को जान का जोखिम उठाकर नदी को पार करना पड़ रहा है। यह सिलसिला वर्षों से अनवरत जारी है। आज उमरीकला, कनेरा, कनेरी के ग्रामीणों ने एकजुट होकर कलेक्टर के पास शिवपुरी मुख्यालय पर शिकायत लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने महुअर नदी पर पुल निर्माण का कराए जाने की मांग की।

कलेक्टर के पास पुल निर्माण की मांग लेकर पहुंचे उमेश प्रजापति का कहना है कि कि वर्षों से ग्रामीणों को नदी में उतरकर और भेंसों की पूंछ पकड़कर नदी को पार करना पड़ता है जब कोई व्यक्ति गांव में बीमार हो जाता है तो उसे ट्यूब पर लिटाकर नदी पार कर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। अन्य ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई लेकिन समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में नदी पर स्टाॅप डेम बनाया गया था। इससे नदी में पूरे साल पानी रहता है और नदी पार करने में समस्या होती है।

खेती के लिए नदी पार करना मजबूरी

गांव के धनीराम बताते हैं कि कनेरा कनेरी में हम लोग निवास करते हैं लेकिन खेती के लिए आसपुर जाना पड़ता है और आसपुर जाने के लिए महुअर नदी पार करना पड़ता है। जहां नदी पर पुल न होने के कारण ट्यूब के सहारे नदी पार करना पड़ता है।कई वर्षों से पुल निर्माण की आस में बैठे हैं परन्तु आज तक नदी पर पुल नही बना है।

पंचायत के बस के बात नहीं

-उमरी खुर्द के सरपंच पवन पांडेय का कहना है ये बात तो सच है कि वहां के लोग परेशान होते हैं क्योंकि उनके खेत नदी के उस पार हैं चूंकि ये प्रोजेक्ट बड़ा है इसलिए पंचयत स्तर पर समाधान संभव ही नहीं है। मैंने भी पहले इस बारे में कई बार ऊपर अवगत कराया है। आगे भी प्रयास जारी रहेगा।

पुल की लागत का आकलन कराएंगे

इस मामले पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का कहना है कि उमरीकला से कुछ ग्रामीण आए थे जो महुअर नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। हम उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे क्षेत्र का निरीक्षण करने और पुल की लागत के बारे मे जल्द ही आकलन कराएंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button