मैहर में सड़क हादसा: ओवरब्रिज पर बस की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत, दो घायल

[ad_1]
सतना8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मैहर में हुए एक सड़क हादसे में स्कूल से घर लौट रहे एक छात्र की मौत हो गई जबकि दो अन्य छात्रों को भी चोटें आई हैं। इस मामले में मैहर सिविल अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने और मृत को जीवित बताकर रेफर करने के आरोप भी लग रहे हैं।
मैहर में फ्लाई ओवर पर कामदगिरि बस सर्विस की बस ने दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे बाइक नंबर MP19 NC 6489 को सामने से टक्कर मार दी। बाइक चालक ने बचने की कोशिश भी की, लेकिन उसका सिर बस से टकरा गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। इस हादसे में बाइक चालक गगन पांडेय निवासी कटिया मैहर की मौत हो गई। उसके साथ बाइक पर बैठे अभिषेक पांडेय एवं एक अन्य को भी चोटें आईं।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग।
12वीं का छात्र था गगन
गगन को मैहर सिविल अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टर विक्रम सिंह ने उसे सतना रेफर कर दिया। सतना में उसे बिरला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गगन मैहर सरस्वती स्कूल का कक्षा 12वीं का छात्र था। शनिवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह घर जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की टक्कर लगने के कारण गगन की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिस एम्बुलेंस से उसे सिविल अस्पताल मैहर लाया गया था, उसके स्टाफ ने भी वहां पहुंचने पर डॉक्टर को बताया था कि सांसें थम चुकी हैं, बावजूद इसके डॉ विक्रम सिंह ने मृत को जीवित बता कर उसे सतना रेफर कर दिया। लोगों का आरोप है कि डॉक्टर ने अपना पीछा छुड़ाने के लिए यह जानते हुए भी कि छात्र की मौत हो चुकी है, उसे सतना रेफर कर दिया। इससे परिजनों को परेशानी भी हुई और अनावश्यक पैसे भी बर्बाद हुए।

बस की टक्कर के बाद टूटी गगन की बाइक।

Source link