Chhattisgarh

भेंट-मुलाकात में जेवरतला में मुख्यमंत्री कर रहे बातचीत

रायपुर, 18 सितंबर 2022

- भेंट-मुलाकात
 जेवरतला में मुख्यमंत्री कर रहे बातचीत।
सोहनलाल कश्यप ने बताया
 उनकी 51 एकड़ में किसानी है।
 उन्होंने मुख्यमंत्री से धान खरीदी की समय सीमा एक नवंबर करने की मांग की
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पिनकापार
की प्राचार्या संगीता खोबरागड़े को निलंबित करने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूछा
भेंट मुलाकात : ग्राम जेवलतला
भेंट मुलाकात : ग्राम जेवलतला
भेंट मुलाकात : ग्राम जेवलतला
 - राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से लाभ मिल रहा है क्या
भेंट-मुलाकात

 में जेवरतला में मुख्यमंत्री कर रहे बातचीत।
– भेंट-मुलाकात में जेवरतला में मुख्यमंत्री कर रहे बातचीत।
– सोहनलाल कश्यप ने बताया कि उनकी 51 एकड़ में किसानी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से धान खरीदी की समय सीमा एक नवंबर करने की मांग की।
– मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूछा – राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से लाभ मिल रहा है क्या !

ग्रामीणों ने कहा – हाँ

नाहन्दा निवासी पुनेटश्वरी कश्यप से मुख्यमंत्री ने पूछा-

क्या मिलता है राशन में, उसने उत्तर दिया - सब कुछ मिलता है
– नाहन्दा निवासी पुनेटश्वरी कश्यप से मुख्यमंत्री ने पूछा- क्या मिलता है राशन में, उसने उत्तर दिया – सब कुछ मिलता है।

पुनेटश्वरी ने कहा कि गौठानों में बन रहे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के अन्तर्गत हम 100 लोग काम करना चाह रहे हैं, उसने मुख्यमंत्री से सहायता मांगी, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा – इनके लिए शेड बनाये।

12वीं की छात्रा हर्षिता यादव
– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पिनकापार की प्राचार्या संगीता खोबरागड़े को निलंबित करने के निर्देश दिए ।
– प्राचार्या के खिलाफ 12वीं की छात्रा हर्षिता यादव ने मुख्यमंत्री से शिकायत की और बताया कि प्राचार्या का व्यवहार बच्चों से ठीक नहीं है, स्थानांतरण होने के बाद भी प्राचार्या पद पर बनी हुई हैं और फीस भी ज़्यादा लेती हैं।

Related Articles

Back to top button