भूमिहीन लोगो के लिए मिले पट्टे: विदिशा के 340 गांव में 39415 लोगो मिला मालिकाना हक

[ad_1]
विदिशा4 घंटे पहले
विदिशा में रविवार को स्वामित्व योजना के अंतर्गत पट्टे वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से 50 लोगों को पट्टे बांटे गए। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को नशा मुक्त करने को लेकर शपथ दिलाई गई। कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की इस अनोखी योजना से सालों से रहे लोगो के लिए हक पत्र प्राप्त हो रहे है। इन पत्रों के आधार पर ही लोग बैंको से आवास निर्माण, स्वरोजगार के लिए लोन ले सकेंगे।
शमशाबाद विधायक राजश्री रूद्रप्रताप सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि खुद के घर की जमीन का मालिकाना हक हो , ऐसे कई लोग जो वर्षो से रह रहे थे किन्तु उनको वह अधिकार हक पत्र नही था जिससे वे उस जमीन के मालिक बन सकें। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में उन लोगो के लिए यह योजना संचालित करके उन्हें अनेक प्रकार की समस्याओं से छुटकारा दिलाया है।
जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य मुकेश टण्डन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह सौगात देकर कई पीडियो से निवास करने वालो को अभिलेख हक पत्र दिलाया गया है। आजादी के बाद यह पहला ऐसा कार्यक्रम है कि वर्षो से काबिज नागरिक अब कोई उस भूमि से नहीं हटा सकेगा जहां उन्होंने आवास बनाया है।
उन्होंने स्वामित्व अधिकार योजना के तहत ग्रामीण आबादी सम्पत्ति सर्वेक्षण अभियान को रेखांकित करते हुए कहा कि आपकी सम्पत्ति के अधिकार का सरकारी दस्तावेंज अब घर मालिको के पास पहुंच रहा है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आयोजन की उद्धेश्यों को बताया कि विदिशा जिले में द्वितीय चरण के तहत 340 ग्रामो के 39415 हितग्राहियों को स्वामित्व अधिकार के तहत अभिलेख पत्र प्रदाय किए जा रहे है। इससे पहले छह अक्टूबर 2021 में कार्यक्रम में 602 ग्रामो के कुल 69151 हितग्राहियों को लाभ दिया जा चुका है।
Source link