Chhattisgarh

भूपेश कैबिनेट की बैठक आज, आदिवासी आरक्षण पर लिया जा सकता है ये फैसला

रायपुर। प्रदेश में 1 और दो दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है।  विशेष सत्र के दौरान राज्य सरकार आदिवासी आरक्षण की कटौती के बाद विधानसभा( vidhansabha) में आरक्षण बहाली को लेकर प्रस्ताव ला सकती है।जानकारी के अनुसार, भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज होगी। भूपेश कैबिनेट की यह बैठक आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी। इस बैठक में विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर चर्चा होगी। साथ ही विधानसभा सत्र से पहले ST आरक्षण पर कैबिनेट में चर्चा होगी। विधानसभा के विशेष सत्र के लिए रणनीति भी तैयार की जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 से 28 नवंबर तक दिल्ली और मध्यप्रदेश( madhyapradesh) में

गौरतलब है कि, पहले ये बैठक (Cabinet Update) 26 नवंबर को होनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 से 28 नवंबर तक दिल्ली और मध्यप्रदेश में रहने की वजह से 24 को कैबिनेट की बैठक हो रही है। दोपहर 12 बजे से ये बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी।

Related Articles

Back to top button