भीषण हादसा: मैहर से लौट रही तेज रफ्तार कार खड़ी बस से टकराई, 10 लोग घायल, भर्ती

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Damoh
  • High Speed Car Returning From Maihar Collided With Parked Bus, 10 People Injured, Admitted

दमोहएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

देहात थाना क्षेत्र के दमोह-सागर मार्ग पर ग्राम कुमेरिया के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी बस से पीछे से टकरा गई। जिससे कार में सवार 10 लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में लाकर इलाज कराया गया। हादसे में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार इंदौर जिले माचल गांव से चौहान परिवार के लोग पितृ पक्ष के अवसर पर बिहार के गयाजी गए थे। वहां से वापस लौटकर मैहर माता के दर्शन करने के बाद पुन: इंदौर जा रहे थे। इसी बीच रविवार की देर रात कुमेरिया गांव के पास कार सड़क किनारे खड़ी एक बस से टकरा गई। जिससे कार में सवार कैलाश चौहान (60), प्रेमबाई चौहान (50), संपतबाई चौहान (65), कैलाश (45), अनमोल चौहान (10), अनीता चौहान, हुकुम, अनिल, रोहित और राजवीर चौहान को मामूली चोटें आईं।

डायल हंड्रेड को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर उन्हें इलाज के बाद रवाना कर दिया गया। सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा ने बताया कि कार चालक ने पीछे से बस को टक्कर मारी। जिससे हादसा हुआ। पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button