भीषण गर्मी में राहत देने पानी पिलाकर सेवा कार्य कर रहे स्काउट्स गाइड्स

0 जिले में खोले गए तीन प्याऊ घर, जांजगीर, अमरताल एवं मड़वा में किया शुभारंभ, माह भर तक देंगे ड्यूटी, पहल को मिल रही सराहना
जांजगीर-चांपा, 10 अप्रैल। भीषण गर्मी को देखते हुये भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के निर्देशानुसार 9 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ प्याऊ घर खोले गये। इस कड़ी में जिले में रोवर-रेंजर, सीनियर स्काउट गाइड, स्काउटर-गाइडर एवं जनप्रतिनिधि, सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं की मदद से जिले में प्याऊ घर की शुरूआत की की गई। जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव ने जांजगीर में दक्षिणमुखी हनुमान के पास श्रीफल तोड़कर प्याऊ घर प्रारंभ किया।
वरिष्ठ नागरिक एन.सी. पारिया ने इस कार्य के लिए स्काउट्स गाइड्स की सराहना की। अशोक मेडिकल स्टोर्स ने सेवा कार्य में सहभागिता का वादा किया। इस अवसर पर आकांक्षा आवासीय विद्यालय के प्राचार्य विक्रांत साहू, पूर्व पार्षद विवेक सिंह विक्की, पटवारी हरीश कश्यप, रिक्की शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, रामनारायण ने उपस्थित रहकर स्काउट्स गाइड्स का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम में विप्लव सामाजिक संस्था के सदस्य विपुल उपाध्याय, अभय सिंह, अमित यादव सहित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मड़वा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खोखरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिवनी, भारतीय विद्या मंदिर लगरा, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला जांजगीर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खोखरा के स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर जिला सचिव दीपक कुमार यादव, डीटीसी स्काउट्स पूरनलाल पटेल, स्काउट मास्टर प्रभाव वानी, गाइड कैप्टन श्वेता जायसवाल सहित भावना, चित्रा, रेशमा, सुहानी, निशा, वीरेन्द्र, मयंक, नवीन, मोनीश, भागीरथी, प्रेमेंद्र, परमानंद, भारती पटेल उपस्थित रहे।
सरपंच-उपसरपंच ने सराहा, कहा प्रेरित होंगे युवा
शासकीय उमावि मड़वा के स्काउट्स- गाइड्स द्वारा बाजार चौक मड़वा में प्याऊ घर प्रारंभ किया गया।
सरपंच अजय सोनवानी, उपसरपंच ताराशंकर पटेल बबलू व प्रभारी प्राचार्य योगेन्द्र शुक्ला ने श्रीफल तोड़कर व नीबू शरबत पिलाकर प्याऊ घर प्रारंभ किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार सोनी डीओसी स्काउट, डॉ. धनमत महंत डीटीसी गाइड सहित शाउमावि मड़वा के रामकुमार देवांगन, रमेशचंद्र देवांगन, व्यायाम शिक्षक रमेश तिवारी, राजेश राठौर, होमेश्वर प्रसाद साहू, श्रीमती प्रतिभा तिवारी, श्रीमती कविता साहू, कु. अनिता ताण्डेय, जी.एस. साहू, अभिषेक पाठक, आशुतोष शर्मा, रोवर लीडर सुखसागर निराला, पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक लेन दास महंत, यू.एल. खूंटे, टी.आर. साहू, प्रमोद साहू का प्रत्यक्ष व परोक्ष सहयोग रहा। संयोजन कु. श्वेता जायसवाल गाइड कैप्टन ने किया। संचालन जिला सचिव दीपक कुमार यादव ने किया। स्काउट गाइड सोनाली पटेल, पूर्वशी साहू, दीपिका साहू, मधु प्रजापति, मेघा साहू, प्रेमेंद्र साहू, भागीरथी बरेठ, भुनेश कंवर, कृपाल कंवर सेवा कार्य कर रहे है।

एनएच पर राहगीरों को पिला रहे पानी शा पू मा शा अमरताल के स्काउट-गाइड्टस ने खोला प्याऊ घर
अकलतरा। एनएच 49 पर शासकीय पूमाशा अमरताल के स्काउट्स- गाइड्स द्वारा राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए प्याऊ घर की सेवा दी जा रही है। गाइड कैप्टन ए.एल.टी. श्रीमती अरूणा व्यास मिरी के दिशा-निर्देश पर 21 स्काउट गाइड्स वालिटियर का कार्य कर रहें हैं। 9 अप्रैल को प्रातः 10 बजे यहां प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्राध्यापक लक्ष्मण प्रसाद मिरी, इंद्रजीत महाविद्यालय एचओडी हिन्दी सूरजभान सिंह मरकाम, सुरेंद्र सोनी डीओसी स्काउट पूरन लाल पटेल डीटीसी, जिला सचिव दीपक कुमार यादव, डॉ.धनमत महंत, डीटीसी गाइड, गाइड कैप्टन कु. श्वेता जायसवाल उपस्थित रहे। स्काउट- गाइड उमन सिंह, समर्थ विश्वकर्मा, सलीना सोनवानी, गायत्री अनंत, अन्नपूर्णा जांगड़े, मुस्कान डहरिया, कमलेश्वरी, दीक्षा टण्डन, संजना खूंटे, नैना अविनाशी, ऋतिक, अमनगिरी, पावनी भारद्वाज, अंजली, तानिया टण्डन, आरती, ज्योति, डैनिश, आदित्य, दिव्येश, श्वेता, छाया कुर्रे द्वारा सेवा दी जा रही है।
Powered by myUpchar