गुड सेमिरिटन योजना: घायलों काे अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा 5 हजार का इनाम

[ad_1]
बैतूलएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

एक्सीडेंट हाेने पर भीड़ लगाकर खड़े नहीं हाें, पूरी सावधानी से घायलों काे इस तरह उठाएं कि उनकी गर्दन मुड़े नहीं, अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने वालाें के लिए शासन ने 5 हजार रुपए का पुरस्कार तय किया है। यह सीख यातायात विभाग के सूबेदार गजेंद्र केन ने गुरुवार काे आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दाैरान दी। वहीं ग्रामीणों काे दुर्घटना के दाैरान किस तरह घायलों काे अस्पताल पहुंचाना है इसकी जानकारी दी गई।
एसपी सिमाला प्रसाद के आदेश पर गुरुवार को मासाेद गांव में यातायात प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें में ग्राम वासियों को अाैर स्कूली छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों का प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना में घायलों को हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर ले जाने पर गुड सेमिरिटन योजना 2021 के तहत जिला अप्रेजल कमेटी द्वारा 5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस योजना के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गोहड़े, सरपंच संगीता धोते, भास्कर मगरदे और राजू अड़लक, सहायक उप निरीक्षक मुन्नालाल राजपूत, आरक्षक अभिषेक, राजू अाैर रवि जाधव उपस्थित थे।
मदद करने वाले को भरना होगा फार्म, कमेटी तय करेगी नाम
सूबेदार केन ने बताया कि दुर्घटना के दाैरान घायलों काे उपचार के लिए ले जाकर मदद करने वालाें को मिनिस्ट्री ऑफ राेड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे की ओर से पांच हजार रुपए पुरस्कार में दिए जाएंगे। इसके लिए फार्म भरकर दिया जा सकता है। इसके लिए कलेक्टर की अध्यक्षता और एसपी की सदस्यता वाली कमेटी बनी है।
इस तरह रखें सावधानियां
- एक्सीडेंट हाेने पर घायलों काे सीधा लिटा दें, उनकी गर्दन सीधी रहे, सांस लेने में परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखें।
- आसपास भीड़ जमा नहीं करें, खून का बहाव यदि हो रहा है ताे कपड़ा टाइट बांध दें।
- यदि बड़ी चादर, कपड़ा या परदा उपलब्ध हो जाए ताे इसका स्ट्रैचर नुमा झाेली बनाकर घायलों को अस्पताल ले जाएं।
- यदि मरीज काे सांस लेने में परेशानी हो रही है ताे कृत्रिम सांस दे सकते हैं।
- वाहन चालकों को भी चाहिए कि वे वाहन धीमे चलाएं और अपने वाहन में प्राथमिक उपचार किट रखें।
Source link