भील सेना संगठन से किया वादा भूली सरकार: शंकर बामनिया बोले, जिले में बड़े पैमाने पर अनाज की कालाबाजारी, माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हो रही

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Alirajpur
- Shankar Bamnia Said, Black Marketing Of Food Grains On A Large Scale In The District, Action Is Not Being Taken Against The Mafia
आलीराजपुर8 घंटे पहले
भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया ने आज अपने कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर शासन-प्रशासन पर जमकर हमला बोला। शंकर बामनिया ने बताया कि जोबट उपचुनाव में सरकार के मंत्री और नेताओं के साथ भील सेना संगठन ने कुछ प्रमुख मांगों के साथ संगठन ने अपना समर्थन दिया था। लेकिन उपचुनाव निपटने के बाद आज तक सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया। जबकि आदिवासी बाहुल्य जिले आलीराजपुर में भील समाज की ज्यादा जनसंख्या है।
अनाज माफियाओं पर कार्रवाई नहीं
आज हम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकार को चेतावनी देते है कि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं करते है तो आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। अनाज की कालाबाजारी पर शासन प्रशासन बड़े अनाज माफियाओं पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है।
वहीं, जिले में बड़े पैमाने पर हो रही अनाज की कालाबाजारी पर शंकर बामनिया ने शासन-प्रशासन से सवाल किए है कि आलीराजपुर जिले से होकर बड़े पैमाने पर अनाज से भरे ट्रक गुजरात जा रहे है। जिसको अभी तीन दिन पहले चांदपुर पुलिस ने पकड़ा है। वो अनाज कहा से आया, कैसे जिला मुख्यालय से पार हुआ ये सबको पता है ऐसे ही एक ट्रक कुछ माह पहले जिला मुख्यालय के खंडवा-बड़ौदा मार्ग से पुलिस ने पकड़ा था। जो वेयर हाउस से निकला तो सोसायटी के लिए था लेकिन माफियाओं ने उसे कही दूसरी ओर भेज दिया ओर वो ट्रक पुलिस ने पकड़ लिया। हमारा सीधा-सीधा आरोप शासन ओर प्रशासन से है कि आप लोग जो कार्रवाई करते हो वो सिर्फ छोटे लोगों पर होती है लेकिन इसमें जो बड़े अनाज माफिया है उन पर ये कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है।
जिले में पुलिस प्रशासन के द्वारा शराब माफियाओं पर की जा रही कार्रवाई को लेकर भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ने जिले के आबकारी विभाग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पुलिस तो बड़े अवैध शराब माफियाओं की गाड़ी पकड़कर कार्रवाई कर रही है। लेकिन जिले का आबकारी विभाग क्या कर रहा है। सिर्फ छोटे-मोटे होटल ओर ढाबों से एक दो पेटी का केस बनाकर अपनी पीठ थपथपा रही है। बडे़ शराब माफियाओं को खुली छूट दे रखी है। अभी पिछले एक सप्ताह से जिले की पुलिस एसपी साहब के निर्देश पर शराब माफियाओं की गाड़ियों को पकड़ा है। यहां तो सिर्फ आबकारी विभाग शराब माफियाओं के साथ मिलकर जिले से अवैध शराब गुजरात भेज रहे है।
Source link