न्यू ईयर सेलिब्रेशन: ग्वालियर के लोगों की पहली पसंद गुलमर्ग, रोजाना 25 से 30 हो रहीं एडवांस बुकिंग

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Gulmarg Is The First Choice Of The People Of Gwalior, Advance Booking Is Being Done Daily From 25 To 30

ग्वालियर17 मिनट पहलेलेखक: इमरोज खान

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

पर्यटन क्षेत्र के लिए विंटर सीजन धमाकेदार रहने वाला है। हिल स्टेशन पर स्नो-फॉल देखने के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी इस बार ज्यादातर लोगों की है। लिहाजा इन पर्यटक स्थलों के लिए रोजाना 25 से 30 एडवांस बुकिंग शहर के टूर ऑपरेटर्स के पास पहुंच रही हैं। बुकिंग के आधार पर इस बार गुलमर्ग जाने वाले अधिक हैं। ट्रैवल्स कंपनी के संचालक धर्मेंद्र भार्गव बताते हैं कि कश्मीर और हिमाचल में न्यू ईयर पीक सीजन रहता है। इसलिए वहां होटल्स में 70% तक रूम्स बुक हो चुके हैं।

इस सीजन के लिए लोग 2 से ढाई गुना तक अधिक रकम खर्च कर रहे हैं। उनके पास रोज 5 से 7 एडवांस बुकिंग आ रही हैं। एक अन्य ट्रैवल्स कंपनी के संचालक उदित चतुर्वेदी बताते हैं कि उनके पास रोज 2 से 3 एडवांस बुकिंग आ रही हैं। अगर शहर की बात करें तो तकरीबन 7 से 8 टूर एंड ट्रैवल कंपनियों के ऑफिस हैं। इनमें वो बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं, जिनकी फ्रेंचाइजी ग्वालियर में है। इन सबके पास रोज 25 से 30 एडवांस बुकिंग हैं। इनमें उनकी संख्या ज्यादा है, जो स्नो-फॉल देखना चाहते हैं।

देश-विदेश में ये स्थान पसंद
टूरिज्म एक्सपर्ट डॉ. चंद्रशेखर बरुआ बताते हैं कि इस बार गुलमर्ग सबसे ज्यादा डिमांड में है। शिमला-नरखंडा, कुल्लू-मनाली, उत्तराखंड, गोवा, दार्जिलिंग, सिक्किम सहित अन्य स्थलों पर भी लोग जाएंगे। विदेश में मालद्वीप, बाली, मॉरिशस, दुबई और थाईलैंड जाने वालों की संख्या अधिक है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button