भीकनगांव के सिराली-कालधा मार्ग पर हादसा: ट्रैक्टर ने खोया संतुलन, ट्रॉली सहित नाले में गिरा, बाल-बाल बचे ड्राइवर और सवार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- Tractor Lost Balance, Fell Into The Drain Along With The Trolley, The Driver And Rider Narrowly Survived
खरगोन5 घंटे पहले
भीकनगांव थाना के गांव सिराली-कालधा के बीच शुक्रवार को एक ट्रैक्टर-ट्राली सहित नाले में गिर गया। ट्रैक्टर चालक और उस पर सवार एक व्यक्ति बाल-बाल बच गए। ग्राम कालधा के निवासी यश बांके बने बताया कि मार्ग का निर्माण समय पर नहीं होने से परेशानी आ रही है।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर के सामने अचानक बाइक के आने पर उसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और ट्रॉली सहित नाले में जा गिरा। उन्होंने बताया कि मार्ग और नाले की बॉर्डर बनाने का काम पहले हो जाना था। उन्होंने बताया कि यह घटना दिन में हुई थी। ट्रैक्टर नाले में गिरने के बाद तत्काल ड्राइवर और उस पर सवार व्यक्ति को निकालने के लिए लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने जल्द मार्ग को व्यवस्थित करने की मांग प्रशासन और जिम्मेदारों से की है।


खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us